सहयोग और आशीर्वाद मिला तो बदल देंगे पंचायत की तस्वीर:-रूबी
रफीगंज चोबड़ा पंचायत से संवादाता की रिपोर्ट
रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के चोबड़ा पंचायत समिति प्रत्याशी रूबी प्रवीण ने ब्लॉक परिसर में नामांकन के बाद कहा कि जनता का सहयोग और आशीर्वाद मिला तो चोबड़ा पंचायत की तस्वीर बदल जायेगा।उन्हों ने जनता से आह्वान किया कि एक बार विश्वास के साथ सेवा करने का मौका दें।
में आपको वचन देती हूं के यदि आपका समर्थन प्राप्त हुआ तो चोबड़ा पंचायत भ्रष्टाचार मुक्त होगी। जनता की मांग पर मैं पंचायत समिति के पद पर नामांकन कराई हूं।इसलिए मैं अपने पंचायत के प्रति ज्यादा जिम्मेदार हूं।
एक जन प्रतिनिधि का कर्तब्य एवं दायित्व होता है उसे भली- भांति अवगत हूं।पंचायत के विकास केलिए शिक्षा, सवास्थ्य गली -नाली योजना वृद्धा पेन्सन, बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करना बहुत ज़रूरी ह।
उन्हों ने कहा कि जाति -धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर इस पंचायत को विकसित पंचायत बनाना हमारा उद्देश्य है ।
पंचायत समिति प्रत्याशी प्रतिनिधित्व ज़ुबैर अंसारी ने कहा के लोगों के आग्रह पर ही उन्होंने पंचायत समिति चुनाव लड़ने का फैसला क्या है ।