बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आज , 71467 उमीदवारों के भाग्य का फैसला होगा आज , चुनाव आयोग ने मतगणना में किये कुछ बदलाव , तैयारी पूरी , मतगणना कार्य शुरू , मतगणना से जुड़ी जानकारी के लिए पूरी खबर पढें 

 

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को 34 जिलों के 48 प्रखंडों की 692 पंचायतों में 21,131 पदों के लिए वोट डाले गए थे. मतदान के दो दिन बाद शुक्रवार को मतगणना होने जा रही है.

इसके पहले 3,402 पदों के लिए निर्विरोध चुनाव हो चुका है तो 319 पदों के लिए नामांकन पत्र ही दाखिल न किए जाने के कारण रिक्त रह गए हैं. दूसरे चरण में 71,467 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में थे.

मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तरह सावधानी बरत रहा है. आयोग ने मतों की गिनती के लिए मतगणना कक्ष में अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. मतों की गिनती में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए मतगणना कक्ष में कैमरे लगाए गए हैं.

दूसरे चरण की मतगणना के इलाकों में सुबह से हीं बारिश हो रही है. इससे मतदानकर्मी व प्रत्‍यायाी तथा उनके करीबी तो मतगणना केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन आम समर्थक अभी नहीं निकेल रहे हैं. उन्‍हें बारिश के थमने का इंतजार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here