पीठासीन अधिकारी को 3250 रुपिया मिलेगा प्रथम बार , पीठासीन अधिकारी को द्वितीय व तृतीय बार 2250 रुपिया का भुगतान किया जाएगा , प्रथम , द्वितीय व तृतीय A B और C को प्रथम बार इतना रुपिया मिलेगा जबकि द्वितीय व तृतीय बार इतना रुपिया मिलेगा , पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढें
बिहार पटना :-बिहार पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी यहां की शिक्षको के सरों पर है । पंचायत चुनाव में लगे मतदानकर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा भत्ता दिया जाता है ।
इस बार पंचायत चुनाव 2021 में पीठासीन पदाधिकारी को 3250 , प्रथम मतदान पदाधिकारी को 2550 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को 2550 , तृतीय मतदान पदाधिकारी A, B और C को 1750 भत्ता दिया जाना है । बिहार के कई जिलों में प्रथम चरण के मतदान में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों को ऊपर अंकित दर से राशि दी गई है
प्रत्येक मतदानकर्मियों को कम से कम 2 बार अधिक से अधिक 4 बार मतदान सम्पन्न कराने की ड्यूटी दी जानी है ।ऐसे में द्वितीय व तृतीय एवं चतुर्थ बार मतदान कराने वाले कर्मियों को निम्न दर से भत्ता का भुगतान किया जाएगा ।
पीठासीन अधिकारी को 2250 , प्रथम मतदान पदाधिकारी को 1800 , द्वितीय को 1800 व तृतीय को 1500 रुपिया दिया जाएगा ।
बिहार में पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है , बिहार में कुल 11 चरण में पंचायत चुनाव का आयोजन किया जा रहा है । बिहार में प्रथम चरण का पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गया है साथ कल उनका परिणाम भी घोषित किया जा चुका है ।