बिहार पंचायत चुनाव 2021 , आज घोषित होंगे पहले चरण के पंचायत चुनाव के नतीजे , इन इन जिलों के इन इन प्रखंडो के 3317 उमीदवारों के भाग्य का होगा फैसला , किस तरह होगी मतगणना कब तक आएगा रिजल्ट जानने के लिए खबर को अंत तक पढें
बिहार पंचायत चुनाव 2021 , प्रथम चरण का परिणाम :--जिले में 24 सितंबर को हुए पहले चरण के चुनाव के नतीजे रविवार को सामने आएंगे। बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड के सभी पंचायतों में हुए मतदान के बाद वोटों की गितनी सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
अंतिम नतीजे आने तक मतगणना जारी रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर गया कालेज में अलग-अलग भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है।
बेलागंज के लिए स्ट्रांग रूम व मतगणना हाल मानविकी भवन, भूतल पर (ग्राउंड फ्लोर) पर बनाया गया है। वहीं खिजरसराय के लिए मतगणना हाल गया कालेज के मानविकी भवन में प्रथम तल पर बनाया गया है। मतगणना कक्ष में सुरक्षा व्यवस्था व दूसरी सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया गया है। अलग-अलग छह कमरों में बारी-बारी से सभी पदों के लिए गिनती होगी। इसके लिए कमरों के हिसाब से 14 टेबल लगाई गई हैं। 10 से 12 राउंड में मतगणना पूरी होने की उम्मीद है। सभी हाल में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इधर, शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर गया सदर एसडीओ ने मतगणना कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। पुलिस अफसरों से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा।
हरेक टेबल पर गणना में लगेंगे चार कर्मी
-पंचायत चुनाव की गणना को लेकर लगाए गए सभी टेबुल पर चार-चार मतगणना कर्मी रहेंगे। बारी-बारी से ईवीएम आता जाएगा। उसी तरह से गिनती होगी। हरेक हाल में एक मतगणना प्रेक्षक, दो सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। यह व्यवस्था बैलेट पेपर की गणना के लिए है। जबकि इवीएम में एक सहायक व एक प्रेक्षक को लगाया गया है। हरेक टेबुल पर प्रत्याशी के एक-एक मतगणना अभिकर्ता रहेंगे।
पंच व सरपंच के चुनाव नतीजों में लगेगा वक्त
-इस बार का पंचायत चुनाव ईवीएम व मतपेटिका दोनों से कराया गया है। पंचायत चुनाव के लिए कुछ छह पदों में से दो पद पंच और सरपंच का चुनाव मतपत्र के जरिए मतपेटिकाओं से हुआ है। जबकि शेष चार पदों के लिए ईवीएम से मतदान हुआ है। संभव है कि मतपत्रों की गिनती में थोड़ा वक्त लगे। ईवीएम से मुखिया, जिला परिषद, वार्ड सदस्य व जिला परिषद पद के नतीजे जल्दी-जल्दी आने की उम्मीद है।
पहले चरण के 3317 प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला
पहले चरण में कुल 3317 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। चुनाव परिणाम जानने को सभी उत्सुक हैं। प्रत्याशियों के साथ ही मतदाताओं में भी जबर्दस्त उत्सुकता है। आज दोपहर तक बहुत कुछ स्पष्ट होने की उम्मीद है। जो जीत जाएंगे उनके चेहरे खिलेंगे। जो हारेंगे उनके चेहरे पर मायूसी दिखेगी।
प्रथम चरण में पदवार चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या
बेलागंज : जिला परिषद- 34, मुखिया-202, वार्ड सदस्य- 1150, सरपंच-93, पंच- 292, पंचायत समिति- 164
————-
खिजरसराय- जिला परिषद-9, पंचायत समिति-115, मुखिया- 150, सरपंच-73, वार्ड सदस्य- 811, पंच- 224