बुसरा एरम ने कुपारी पंचायत से मुखिया पद पर अपना पर्चा किया दाखिल ,
नामांकन देकर लौटती मुखिया प्रत्यासी बुसरा एरम ,व अन्य,
प्रतिनिधि, अररिया
बुधवार को पंचायत चुनाव के छठे दिन उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपना अपना पर्चा दाखिल किया , वहीं प्रखंड के कुपारी पंचायत स्थित कदवा गांव की प्रत्यासी बुसरा एरम ने मुखिया पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया ,
मुखिया प्रत्यासी बुसरा एरम ने आमलोगों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा स्वास्थ व पंचायत स्तर पर सर्वागीण विकास करना मेरी पहली प्रार्थिमिकता होगी , भेदभाव व जाति धर्म से ऊपर उठकर पंचायत स्थित सभी वार्डो में विकास करना मेरी पहचान होगी , उन्होंने यह भी कहा जन कल्याणकारी योजना व शिक्षा, स्वास्थ सहित सरकार के माध्यम से चलाई जारही सभी योजनाओं को पंचायत स्तर पर उतारने का प्रयास जारी रहेगा ,
समाज की तरक्की के लिए शिक्षा का होना अहम है , पंचायत स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है , उन्होंने यह भी कहा शिक्षा के बलबूते ही समाज की तरक्की सम्भव है , का होना जरूरी मोके मोके पर पूर्व मुखिया तैय्यब, महमूद अली उर्फ सोनू, कारी नईम, मो रज्ज़ाक, मुफ़्ती कमर अशरफ, मो कामिल, मो साजिद, मो रब्बानी, मो इकबाल, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ,