बिहार में मुखिया चुनाव का हुवा एलान , 29 सितम्बर से चुनाव शुरू , कुल 11 चरणों में सम्पन्न होगा चुनाव , बिहार की सभी पुरूष व महिला नियोजित व नियमित शिक्षको को शत प्रतिशत चुनाव में लगाने के चुनाव आयोग ने दिया निर्देश , चुनाव कर्मियों को पहले से अधिक मिलेगा चुनावी भत्ता , पंचायत चुनाव में किया है नया , चुनाव कर्मियों को बिहार पंचायत चुनाव 2021 में कितना मिलेगा भत्ता जानने के लिए पूरी खबर पढें
बिहार पंचायत चुनाव 2021 :–बिहार में पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव का पहला चरण 29 सितंबर से शुरू होगा. चुनाव कुल 11 चरणों में करवाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि बिहार सरकार ने निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव को मान लिया है. खास बात ये है कि निर्वाचन आयोग ने चुनावों को लेकर अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है. इसके साथ ही एक और बड़ी जानकारी है कि 24 अगस्त को पंचायत चुनाव के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अटकलों पर विराम लग गया है. बिहार सरकार ने निर्वाचन आयोग के 11 चरणों में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) कराए जाने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है.
बिहार में पंचायत चुनावों की शुरुआत 24 सितंबर को पहले चरण के मतदान से होगी. पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा. पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना 24 अगस्त को जारी होगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) लागू हो जाएगी.
24 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान 29 सितंबर, तीसरे चरण का 8 अक्टूबर, चौथे चरण का 20 अक्टूबर, पांचवें चरण का 24 अक्टूबर, छठा चरण 3 नवंबर, सातवां चरण 15 नवंबर, आठवां चरण 24 नवंबर, नौवां चरण 29 नवंबर, दसवां चरण 8 दिसंबर और ग्यारहवें चरण के लिए 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. बिहार में बाढ़ के हालात को देखते हुए पहले उन प्रखंडों में चुनाव कराए जाने की संभावना है जहां बाढ़ का प्रभाव नही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में मतदान अंतिम चरणों में होगा.
इस बार का पंचायत चुनाव है खास
इस बार का होने वाला पंचायत चुनाव कई मायनों में खास होगा. पहली बार बिहार के पंचायत चुनाव में EVM का प्रयोग किया जा रहा है. पंचायत चुनाव में कुल 6 पदों के लिए चुनाव होगा, जिसमें चार पदों पर EVM से जबकि 2 पदों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाएगा. जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत, मुखिया का चुनाव EVM मशीन और पंच एवं सरपंच का चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराया जाएगा.
दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर नहीं होगा मतदान
पंचायत चुनाव को लेकर जो कैलेंडर तैयार किया गया है, उसमें चुनाव के बीच होने वाले पर्व के दौरान छूट दी गई है, ताकि लोगों को परेशानी न हो. 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की सप्तमीऔर 15 अक्टूबर को विजयादशमी है. इसे देखते हुए 20 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को चुनाव की तारीख तय की गई है. 19 अक्टूबर को ईद जबकि 4 नवंबर को दीपावली, 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 6 नवम्बर को भैया दूज का पर्व है, इसलिए दीपावली से ठीक एक दिन पहले 3 नवम्बर को छठे चरण का मतदान है.
गौरतलब है कि पहली बार बिहार में EVM के जरिए पंचायत चुनाव होंगे. इससे पहले निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए थे कि पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम में प्रयोग किए जाने वाले बैलेट पेपर की छपाई जिला स्तर पर करायी जाएगी.
आयोग के मुताबिक मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चार पदों पर चुनाव एम-2 ईवीएम के माध्यम से कराया जाना है. साथ ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार होने के 48 घंटे के अंदर बैलेट पेपर की छपाई सुनिश्चित करने और पहले से ही प्रिंटिंग प्रेस को नियमानुसार चिन्हित करने का निर्देश दिया था.
जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों से मतदान का शिड्यूल मंगाने के बाद उसे स्वीकृत करना भी शुरू कर दिया था. वहीं सूत्रों के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सबसे अंतिम चरण में पंचायत चुनाव होंगे, जबकि गैर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पंचायत चुनाव की शुरुआत होगी. लगभग ऐसी ही व्यवस्था बिहार के सभी जिलों में होगी.
निर्वाचन आयोग ने अगस्त की शुरुआत में ही चुनावों को लेकर जिला निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की थी. इसके बाद से ही माना जा रहा था कि आयोग जल्द ही चुनावों की घोषणा कर देगा. इस बैठक में निर्देश दिया गया था कि 15 अगस्त के बाद 20 अगस्त को अचार सहिंता लगा दी जाएगी