*शिक्षकों ने जिला मुख्यालय में सामूहिक रूप से बोरा बेचने का स्टाॅल लगाकर सरकार के आदेश का विरोध किया*, शिक्षको ने ऐसा क्यों किया जानने के लिए पूरी खबर पढें

 

*शिक्षकों को भयभीत एवं अपमानित कर शिक्षा व्यवस्था चौपट करना चाहती है शिक्षा विभाग: मो जाफ़र रहमानी*

 

बिहार अररिया। :–*बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य व्यापी आह्वान पर आज दिनांक 16 – 08 – 2021 सोमवार की जिला मुख्यालय अररिया में शिक्षकों ने बोरा बेचने के लिए चाँदनी चौक पर सेल लगाया। ज़िला अध्यक्ष जाफ़र रहमानी ने कहा कि निदेशक मध्याह्न भोजन योजना बिहार, पटना ने ही एमडीएम के चावल के बोरे को 10 रू प्रति बोरा बेचकर सरकारी खजाने में राशि जमा करने का आदेश दिए हैं। जिस आदेश के आलोक में कटिहार जिले के शिक्षक मो तमीजुद्दीन ने बाजार में बोरे को बेचकर विभाग के आदेश का पालन किया। लेकिन विभाग ने छवि खराब करने का आरोप लगाकर उन्हें निलंबित कर दिया। जो अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण घटना के साथ ही तानाशाह होने का परिचायक है| सरकार के तुगलकी फरमान को लेकर शिक्षक एकजुट होकर इस निलंबन के कार्रवाई का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

 

विद्यालय में मध्याह्न भोजन संचालन हेतु जब शिक्षक बाजार से नमक, तेल, मशाला, फल, सब्जियां और अंडा खरीद कर लाते हैं तो सरकार की छवि पर नहीं पड़ता है। विभाग के आदेश पर बोरा बेचने पर सरकार की छवि खराब होती है। तो फिर यह आदेश सरकार वापस क्यों नहीं लेती है? जिससे उनकी छवि खराब होती है। विभाग का आदेश पालन करने पर भी जब निर्दोष शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी तो राज्य की शिक्षा व्यवस्था के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा ? मुख्यमंत्री को संज्ञान लेकर अविलंब इस तरह का आदेश निर्गत करने वाले विभागीय अधिकारी पर कार्रवाई करनी चाहिए। बोरा बेचने के शर्मनाक आदेश तथा कटिहार के शिक्षक मो तमीजुद्दीन के निलंबन के आदेश को विभाग अविलंब रद्द करे। अन्यथा संघ राज्य की शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षक हित में आन्दोलन को और तेज करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।*

*इस कार्यक्रम में प्रधान सचिव अजित कुमार सिंह, ज़िला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, अर्चना कुमारी, फ़िरोज़ आलम, फुलेश्वर पांडेय, रवीश कुमार, राजीव कुमार, असलम परवेज़, प्रकाश कुमार यादव, जमशेद आलम, ओम प्रकाश, दिलीप कुमार ठाकुर, मसउद आलम, तारिक मंसूर, मो एहतशामूल हसन, ब्रजनंदन राउत, अरुण कुमार शुक्ल, सुमित आनंद, मो सरफुद्दीन, निसार अनवर, प्रमोद कुमार मंडल, निवास झा, तपेश कुमार यादव, मो एहसान अली, राजेश कुमार सिंह, राजेन्द्र साह, कृष्ण कुमार सरदार, मो इसरार, मो यहया, मो शाहजमाँ, पिंटू कुमार सिंह, अहमद हुसैन एवं अन्य दर्ज़नों शिक्षक उपस्थित हुए।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here