*मुख्य समारोह में आयुक्त ने किया झंडोत्तोलन*
ए .बी सिद्दीकी ब्यूरो
दरभंगा :–— 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा आयोजित मुख्य झंडोत्तोलन समारोह में आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा श्री मनीष कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर प्रा.अ.नि.(प्रशि.) सुबोध कुमार चौधरी ने परेड का समादेशन किया। द्वितीय परेड समादेशक प्रा.पु. नि.(प्र शि.) रामचन्द पासवान द्वारा किया गया।
परेड में बी.एम.पी, डी.ए.पी, दंगा प्रशिक्षित बल, जिला साधारण बल, गृह रक्षा वाहिनी, एवं फायर बिग्रेड के एक-एक प्लाटुन जवानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्रमशः वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अशोक प्रसाद, जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम एवं पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा श्री अजिताभ कुमार को समादेशक एवं जवानों द्वारा उचित सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर दरभंगा जिला को संबोधित करते हुए आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल ने कहा कि :-
आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर यहाँ के सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, माननीय जन प्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, मीडिया के प्रतिनिधिगण, दरभंगा जिला के सम्मानित नागरिकगण, भाइयों, बहनों तथा प्यारे बच्चों। सर्वप्रथम मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। साथ ही आप सभी को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी देता हूँ। हम अवगत हैं कि हमारे देश के असंख्य महापुरूषों/क्राँतिकारियों के त्याग एवं बलिदान के बदौलत 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश स्वतंत्र देश के रूप में उभर कर विश्व मानचित्र पर आया।
हमें यह कहते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र इतिहास में मिथिलावासियों का अतुलनीय योगदान रहा है। भारत माता के बलीवेदी पर हंसते-हंसते अपने प्राणों का न्यौछावर करने वाले सभी वीर सपूतां का हम दिल से नमन करते हैं।
इस वर्ष दरभंगा जिला सहित सम्पूर्ण बिहार विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 (कोरोना) की दूसरी लहर से प्रभावित रहा, जो पहली लहर से कहीं ज्यादा घातक रहा।
लोगों को इस महामारी के संबंध में जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया। कोरोना पॉजिटिव मरीज को चिन्ह्ति करने के लिए सैंपल संग्रहण एवं जाँच की व्यवस्था की गई, दरभंगा में 11 लाख 51 हजार लोगों की जाँच करायी गयी हैं, तथा 11 लाख 23 हजार लोगों का टीकाकरण कराया गया। बेहतर टीकाकरण कार्य के लिए बिहार सरकार द्वारा जिलाधिकारी को चैम्पियन डी.एम. का खिताब से नवाजा गया है।
कोरोना काल में लोगों को राहत उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय अन्न योजना एवं पूर्वीक्ता पाप्त गृहस्थी योजना से अच्छादित कुल 38 लाख 40 हजार 116 लाभुकों को प्रति लाभुक 05-05 किलोग्राम खाद्यान्न माह मई से नवम्बर 2021 तक निःशुल्क देने की व्यवस्था की गई है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत 92,388 अन्त्योदय परिवारों को प्रति परिवार 35 किलो एवं 33 लाख 17 हजार 780 पूर्वीक्ता प्राप्त श्रेणी के परिवारों को प्रति लाभुक 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति माह दिया जा रहा है। उज्जवला योजनान्तर्गत 3 लाख 92 हजार 959 परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।
कोरोना की तीसरी लहर से निबटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा डी.एम.सी.एच में 04 ऑक्सीजन प्लांट एवं बेनीपुर एस.एच.सी में 01 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गयी है, ताकि कोविड वार्ड के मरीजों को अबाध रूप से ऑक्सीजन मिलता रहे।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजनान्तर्गत सभी प्रखण्डों में एक अतिरिक्त एम्बुलेंस मुहैय्या करायी जा रही है।
कोरोना से बचाव के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा 45 लाख 97 हजार 730 मास्क का वितरण करवाया गया है।
कोरोना की दूसरी लहर में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से संबंद्ध निजी अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन व आवश्यक दवा की आपूर्ति करायी गयी है। अस्पताल में मरीजों को शुद्ध एवं सुलभ भोजन प्रदान करने हेतु दीदी की रसोई प्रारंभ की गयी।
वर्त्तमान में दरभंगा जिला के कई अंचल बाढ़ से प्रभावित है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़/आपदा में फंसे लोगों के बीच तेजी से राहत एवं बचाव का कार्य चलाया जा रहा है। बाढ़ में फंसे लोगों को एन.डी.आर.एफ./एस.डी.आर.एफ. की टीमों के माध्यम से रेस्क्यू कराकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। प्रभावित गाँव/टोलों में फंसे लोगों के लिए 249 सामुदायिक रसोई चलाकर खाना खिलाने का कार्य सतत् रूप से चलाया गया तथ 35 स्थलों पर अभी भी जारी है। सामुदायिक रसोई के माध्यम से लगभग 19 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया गया है।
साथ ही बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच 02 हजार सूखा राशन पैकेट्स, 11 हजार पोलीथीन शीट्स, पशुपालकों के बीच 1090 कि्ंवटल सूखा चारा का वितरण कराया गया तथा 76 पशु कैम्प चलाये जा रहे हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 280 नाव चलवायें जा रहे हैं। 313 स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया जा रहा है।
जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन के उद्देश्य से प्राकृतिक जल स्रोतों यथा आहर/पैन/पोखर/तालाब आदि के उड़ाहीकरण एवं इसके सौर्द्यीकरण का कार्य जिला में तेजी से किया जा रहा है। पर्यावरण संतुलन के लिए जिले में 07 लाख 76 हजार पौधारोपण करवाया गया है।
दरभंगा जिला में मातृत्व एवं नवजात शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के उद्वेश्य से दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा बनवाया गया वंडर नामक मोबाईल एप क्रियाशील है। इस एप में गर्भवती महिलाओं का निबंधन एवं उनका स्वास्थ्य इतिहास अपलोड किया जाता है तथा जटिलता उत्पन्न होने पर एप से एलर्ट (चेतावनी) जारी हो जाती है। वंडर एप का प्रयोग राज्य स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कुल 02 लाख 78 हजार 174 सदस्यो को गोल्डेन कार्ड निर्गत किया गया है। मुफ्त स्वास्थ्य सुबिधा मुहैया कराने हेतु 20 सरकारी अस्पताल (दरभंगा मेडिकल कॉलेज सहित) एवं 19 निजी अस्पतालों को सूचीबद्व हैं।
जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने हेतु हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के अन्तर्गत कुल 30 स्वास्थ्य संस्थानों को क्रियाशील किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 05-05 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं 01-01 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा कुशेश्वरस्थान पूर्वी, हायाघाट एवं तारडीह में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की जा रही है
जननी बाल सुरक्षा योजना अन्तर्गत 55 हजार 932 संस्थागत प्रसव कराया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत 14 हजार 450 गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच करायी गयी है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 05 लाख 95 हजार बच्चों का स्वास्थ्य जाँच कराया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम जारी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 33 हजार आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई हैं। मनरेगा से 01 लाख 75 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है तथा लगभग 47 लाख मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया।
कोरोना महामारी के दौरान पूरे सूबे में दरभंगा जिला में सर्वाधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया तथा 24 लाख 40 हजार मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया।
इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति पोशाक योजना, वासगीत भूमि योजना, अत्याचार अनुदान योजना, दशरथ माँझी कौशल विकास योजना, बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, हर घर नल का जल योजना एवं घर तक पक्की गली-नाली योजना चलायी जा रही है।
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार महिलाओं को अधिकार, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियां, शौचालय निर्माण घर का सम्मान एवं अवसर बढ़े आगे पढ़ें इत्यादि महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है। हर-घर नल का जल योजनान्तर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा 4474 वार्डों में तथा पी.एच.ई.डी द्वारा 66,033 घरों को अच्छादित किया गया हैं।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत 03 लाख 86 हजार 614 शौचालयों का तथा 166 सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है एवं इसके उपयोग हेतु व्यवहार परिवर्तन के लिये व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 2926 विद्यार्थियों को 49 करोड़ 29 लाख 16 हजार 887 रूपये उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 9184 आवेदकों के खाते में 12 करोड़ 54 लाख 74 हजार रूपये उपलब्ध कराया गया है। कुशल युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत 25271 युवाओं को बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा तथा संवाद कौशल का प्रशिक्षण दिया गया है।
मद्य निषेध अभियान के तहत 05 अप्रैल 2016 से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। सत्त जीविकोपार्जन योजना के तहत 6350 लाभार्थियों को 05 करोड़ 32 लाख 74 हजार रूपये स्वरोजगार हेतु प्रदान किया गया।
बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत विगत 08 माह में 05 लाख 16 हजार आवेदनों का निष्पादन किया गया है। तथा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अबतक 38 हजार मामलों का निष्पादन किया गया है।
जिले में लगातार सड़क, पुल और पूलिया का निर्माण कार्य जारी है। भारतमाला योजना के अन्तर्गत मधुबनी के उचैठ भगवती स्थान से दरभंगा होते हुए सिंघेश्वर स्थान, मधेपुरा तक, कल्याणपुर से बेला नवादा तक फोरलेन सड़क, एवं 08 आर.ओ.बी का निर्माण प्रक्रिया जारी है। कुशेश्वर स्थान – फुलथोड़ा मार्ग पर निर्माण कार्य जारी है।
समाज कल्याण विभाग के द्वारा सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 05 लाख 35 हजार लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
समेकित बाल विकास सेवा योजना के अन्तर्गत जिले में 4,292 कार्यरत आँगनवाड़ी केन्द्र कार्यरत हैं। जिनमें 4,292 सेविका एवं 3953 सहायिकाएँ कार्यरत है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 30,047 कन्याओं को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना के तहत अबतक 71,545 गर्भवती महिलाएँ लाभान्वित हुई हैं।
वहीं आँगनवाड़ी केन्द्रों पर तीन से छः साल के बच्चों को जुलाई 2021 से पोषाहार में पौष्टिक लड्डू एवं सत्तू लड्डू का वितरण किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 लाख 8 हजार 128 किसानों को 6 हजार रूपये की दर से उनके खाते में डी.बी.टी किया गया है। कृषि इनपुट योजना अन्तर्गत 1,22,434 किसानों खाते में 65 करोड़ 25 लाख रूपये भेजे गए हैं।
ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु बिहार ग्रामीण जीविका प्रोत्साहन समिति, जीविका द्वारा जिले में 41,322 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है।
स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना चलाई जा रही है।
आज इस पुनीत अवसर पर हम समाज के सभी लोगों का आह्वान करते हैं कि देश और राज्य को आगे बढ़ाने में मिलजुलकर काम करेंगे एवं जागरूक रहकर एक स्वस्थ एवं समृद्ध देश का निर्माण करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा श्री अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम मनेश कुमार मीणा, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, आयुक्त के सचिव, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच) अखिलेश प्रसाद, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार के साथ-साथ जिला स्तरीय समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।