CM नीतीश की अध्यक्षता में आज होगी केबिनेट की बैठक , मुख्यमंत्री आज लेंगे बड़े फैसले , आज की कैबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षकों के बकाये वेतन पर भी होगा फैसला , कितने महीने का वेतन नियोजित शिक्षकों के लिए  होगी जारी  और किया किया नियोजित शिक्षकों के हक में आज नीतीश कुमार ले सकते है फैसला जानने के लिए पूरी खबर पढें।

पटना से न्यूज़ टी वी बिहार के संवाददाता की रिपोर्ट

आज होगी कैबिनेट बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शाम शाम 4 बजकर 30 मिनट पर कैबिनेट मीटिंग होगी. इस मीटिंग में सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है.

बिहार सरकार ने इस केबिनेट की बैठक में शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को को उपस्थित रहने का आदेश भी दिया है , इसके इलावा स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, गृह विभाग , सहित अन्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भी बैठक में उपस्थित रहने का आदेश दिया है ।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज  नीतीश केबिनेट राज्य के नियोजित शिक्षकों के तीन माह से बकाये वेतन जारी करने का फैसला ले सकती हैं , राज्य सरकार अपने राज्य कोष से ही फिलहाल बिहार के नियोजित शिक्षकों के जून , जुलाई और अगस्त माह का वेतन की राशि जारी करेगी ।

नियोजित शिक्षकों के वेतन के सम्बंध में दो दिन पूर्व प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने भी कहा था कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में नियोजित शिक्षकों का वेतन की राशि सम्भवतः सभी जिलों को भेज दी जाएगी और अगस्त तक सभी नियोजित शिक्षकों का बकाया वेतन का भुगतान हो जाएगा

बिहार सरकार (Bihar government) ने दूरदराज क्षेत्रों के लोगों के लिए मोबाइल से मुफ्त चिकित्सा सेवा सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) कैबिनेट की बैठक करेगे.बिहार के 10 जिलों में अगले 24 से 48 घंटें में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा झारखंड में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं

इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहेंगे.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार के 10 जिलों में अगले 24 से 48 घंटें में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.सूबे के पूर्वी और पश्चिम चम्पारण,सीतामढ़ी,किशनगंज,भभुआ,रोहतास,अरवल,जहानाबाद,औरंगाबाद और गया में बारिश होने का पूर्वानुमान किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की टर्फ लाइन बिहार के डेहरी के ऊपर से गुजर रही है.

झारखंड में भी येलो अलर्ट जारी

बिहार में ही झारखंड में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राज्य में राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में भारी हो सकती है. इसके अलावा विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here