अररिया के लोग पत्रकार आरिफ इक़बाल को कभी नहीं भूलेगा। रज़ी अनवर
आरिफ इकबाल ने अररिया की पत्रकारिता को एक नई पहचान दी।
युवा पत्रकार के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित।
कैप्शन ,आरिफ इकबाल को ईसा प्रताफ एवार्ड से नवाजते मास्टर मोहासिन, क़ारी तारिक़ बिन साक़ीब, क़ाज़ी अतिक़ुल्लाह रहमानी, मुफ़्ती अतहर क़ासमी व ट्रस्ट के मौलाना जसीमउद्दीन।
अररिया: के एक आवासीय होटल में गुरुवार को अररिया के जाने माने उर्दू के नौजवान लेखक,कहानीकार और एक उर्दू चैनल के पत्रकार आरिफ इकबाल के लिए गुरुवार को एक होटल में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
शैख़ ज़करिया एजुकेशनल ट्रस्ट बोची के सौजन्य से इस समारोह का आयोजन किया गया।आरिफ इकबाल पिछले तीन वर्षों से अररिया में बतौर उर्दू के पत्रकार के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। उनका प्रमोशन पटना मुख्यालय में हो गया है ।
अब वो पटना में पत्रकारिता करेंगे ।विदाई सह सम्मान समारोह में अररिया के दानिशवर ,उलमाए कराम ,विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक व धार्मिक तंजीम के लोगों के अलावा काफी तादाद में उनके चाहने वाले लोग मौजूद थे ।समारोह में मौजूद सभी लोगों के द्वारा उनके फूल माला से स्वागत किया
।साथ ही ट्रस्ट के द्वारा उन्हें शॉल भेंट किया गया ।ट्रस्ट के सरपरस्त मौलाना जसीमउद्दीन द्वारा उन्हें ईसा प्रताफ एवार्ड से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सदभावना मंच के सचिव मास्टर मोहसिन ने की जबकि मंच संचालन मुफ़्ती हुसैन हमदम व मौलाना जसीमउद्दीन ने संयुक्त रूप से निभाई ।
मौके पर मौजूद सभी वक्ता ने कहा कि कम समय मे आरिफ इक़बाल ने अपनी लेखनी और खोजी पत्रकारिता के कारण अच्छी सोहरत प्राप्त की।आरिफ इकबाल ने कहा अररिया में मुझे लोगो का सहयोग ,सम्मान और प्यार मिला है उसे मैं कभी भी भुला नहीं सकता।वरिष्ठ पत्रकार रज़ी अनवर ने कहा कि अररिया के लोग आरिफ इक़बाल को कभी नहीं भूलेगा।
मौके पर मौलाना शाकिब नुमानी ,मौलाना शाहिद आदिल कासमी,दीन रेज़ा अख्तर,सत्येंद नाथ शरण,मौलाना अतहर उल कासमी,मुफ़्ती हुमांयू इकबाल,मौलाना मोसब्बिर आलम ,कारी नियाज़ अहमद कासमी,अरशद अनवर अलिफ,मौलाना हमदम,काज़ी अतिकुल्लाह रहमानी,इम्तियाज़ अनीस लडडू,राशिद अनवर,मासूम रेज़ा,कमर आलम,रज़ी अनवर,मेराज खान,फ़िरोज़ आलम,दानिश इक़बाल,आफताब फ़िरोज़,रवि भगत,फैशल जावेद यासीन, अकमल फारूक,मुफ़्ती अमानुल्लाह अमन,हलचल अली आदि मौजूद थे।