पिछले पाँच वर्षों में नही हुआ पंचायत का विकास , विकास के लिए दर दर की ठोकरे खा रही हैं पंचायत वासी :- चिरह पंचायत पूर्व मुखिया मोहम्मद शाहिद , न्यूज़ टी वी बिहार के संवाददाता अरमान हैदर से पूर्व मुखिया मोहम्मद शाहिद ने बयां किया पंचायत का दर्द , सुनिए खुद मुखिया जी जुबानी ,
लाखों रुपये की राशि के लागत से बना एपीएचसी में नहीं मिल रहा स्वास्थ सेवा,
ग्रामीणों को 15 किलोमीटर दूर जोकीहाट जाकर कराना पड़ता है इलाज,
मामले में विभागीय स्तर से पहल की मांग,
प्रतिनिधि, अररिया
जोकीहाट प्रखंड के चिरह पंचायत स्थित चिरह हटिया टोला में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा गांव में ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुछ वर्ष पहले 50 डिसमिल जमीन में एपीएचसी केंद्र की स्थापना किगयी थी.एपीएचसी के निर्माण में 62 .39 लाख की राशि खर्च किगयी .ताकि आसपास के दर्जनो गांव के लोगों को गुवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जासक ,एपीएचसी केंद्र पर लोगों को जरूरी स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सक व एएनएम की पद स्थापना कराई गई , लेकिन पद स्थापित कर्मी थोड़े थोड़े दिनों में समय अंतराल बदलते रहे ,
&
लेकिन कोई भी पद स्थापित कर्मी लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने अबतक नहीं पहुंचे , बहरहाल एपीएचसी सेंटर पर सालों से ताला लगा हुआ है , उक्त बातें पूर्व मूखिया प्रतिनिधि मो शाहिद, जफीर आलम, मो कफील, मो हसीब , पीकू, सरपंच मो इस्तियाक भाईजान, गुड्डू आजम, अबरार, मुदस्सिर, नबी हसन, पूर्व मूखिया रियाज उद्दीन, आदि ने कही
, उन्होंने कहा एपीएचसी सेंटर पर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध नहीं होने से आसपास गांव के ग्रामीणों को साधारण रोगों के इलाज के लिए भी 15 किलोमीटर दूर जोकीहाट व अररिया सदर अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है , मूखिया प्रतिनिधि मो शाहिद ने यह भी कहा विभागीय उदासीनता व लापरवाही के कारण लोगो को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है ,
गांव स्तर पर बीस बेड का अस्पताल रहने के बावजूद भी इलाज के लिए लोगों को जोकीहाट व अररिया सदर अस्पताल जाना पड़ता है , इस दिशा में जरूरी कार्रवाई करते हुए एपीएचसी में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति व नियमित रूप से चिकित्सीय सेवा बहाल करने के लिए लोगों ने जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की अपील की है ,