जोकीहाट में मॉब लिंचिंग के शिकार इस्माईल के परिवार को छाँव फाउंडेशन की ओर से आर्थिक सहयता
अररिया :–छाँव फाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों ने अररिया के जोकीहाट में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए इस्माईल के परिवार वालों का हाल जानने उनके घर पहुंचे! फाउंडेशन के सदस्यों ने परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए छाँव फ़ाउंडेशन की ओर से तत्काल राहत पहुंचाने के लिए आर्थिक सहायता करते हुए खाने के लिए राशन, घर की छत के लिए टिनें एवं जीवन यापन के लिए ज़रूरी सामान मुहैया कराई गई है!
छाँव फाउंडेशन भीड़ द्वारा इस्माईल की निर्मम हत्या की घोर शब्दों में निंदा करती है और इसे इस क्षेत्र के लिए एक शर्मनाक घटना मानती है।
छाँव फ़ाउंडेशन के सचिव डाॅ जाह़िद अनवर ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से इस्माईल के परिवार को उचित आर्थिक सहायता और सही कानूनी न्याय तथा ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के द्वारा कठोरतम सजा देने की मांग की है।
गौरतलब है कि इस्माईल एक बेहद गरीब परिवार से था, घर में पत्नी के इलावा कई छोटे-छोटे बच्चे हैं! परिवार के पास सर छिपाने के लिए ठीक से घर भी नहीं है।
सामानों की लिस्ट नीचे दी गई है।
टिन 50mm (7 फिट) 14 पीस
तिरपाल बड़ा वाला 01 पीस
कपड़े 6 जोड़ा (बच्चों का)
चावल 25kg
आटा 10kg
चूड़ा 10kg
तेल 2 लीटर
प्याज 10kg
आलू 10kg
दाल 2.5kg
चीनी 2.5kg
चाय पत्ती 250g
नमक 1kg
हल्दी (पाउडर) 250g
मिर्च (पाउडर) 250g
धनिया (पाउडर) 250g
लहसून 500g
साबुन 3 पीस
साबुन (कपड़ा) 3 पीस
बिस्किट 2kg
बिस्किट 1 पैकेट
डाॅ० जाह़िद अनवर
सचिव
छाँव फाउंडेशन