7th pay commission:-इस तारीख से 7750 रुपिया बढ़कर आएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी , बिहार सरकार द्वारा 15 फीसदी बढ़ोतरी , DA 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद  बिहार के नियोजित शिक्षकों का वेतन 40 हजार के  पार , आखिर ये कैसे होगा , इसको समझने के लिए  इस खबर को अंत तक पढें 

 

सितम्बर से मिलने लगेगा सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत DA का लाभ ,

1 जुलाई के प्रभाव से ही बढ़ेगी वेतन , 7750 रुपिया मूल वेतन में बढ़ेगा ,

बिहार के पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को भी होगा इसका फायदा

सितम्बर माह से ही बिहार के पाने चार लाख नियोजित शिक्षको को मिलेगा 31 प्रतिशत DA बढ़ोतरी का लाभ

बिहार के नियोजित शिक्षकों का वेतन DA के बढ़ोतरी होने से 35 हजार के पार हो जाएगी ।

बिहार के नियोजित शिक्षकों को बिहार सरकार ने 1 अप्रैल से 15 फीसदी मूल वेतन में वेतन बढ़ोतरी का भी लाभ भी दिया है ।

बिहार सरकार द्वारा 15 फीसदी बढ़ोतरी , DA 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी से बिहार के नियोजित शिक्षकों के वेतन में दोनों को जोड़कर 1 जुलाई से 40 हजार से कुछ अधिक वेतन मिलने लगेगा ।

कोरोना काल के चलते पिछले साल से केंद्रीय कर्मचारी डीए में बढ़ोतरी की आस लगाए हुए है. ऐसे में जल्द ही उनका ये इंतजार खत्म हो सकता है. सितंबर से उनके DA का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा. इस दौरान आने वाली सैलरी में पिछली तीन किस्त का बकाया दिया जाएगा. नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम (JCM) के सेक्रेटरी के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का DA उनके मूल वेतन से 31% तक बढ़कर मिलेगा. ऐसे में उन्हें करीब 7750 रुपए तक की बढ़ी हुई सैलरी का लाभ मिल सकता है.

जानिए कैसे बढ़ेगी सैलरी

7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी कैलकुलेशन के लिए कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर DA कैलकुलेट करना होगा.

मान लीजिए किसी की बेसिक सैलरी 25,000 रुपए है तो उसका DA 25,000 का 31% तक बढ़ जाएगा. मतलब ये कि DA में वृद्धि 25,000 रुपए का 31% यानी कुल 7750 रुपए होगा. इसी तरह बाकी केंद्रीय कर्मचारियों की भी सैलरी 7th CPC Pay Matrix में अलग-अलग होगी. अपनी बेसिक सैलरी को देखकर इसे कैलकुलेट किया जा सकता है. अभी तक 17 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते का भुगतान होता है. ऐसे में अगर जिनकी 25000 रुपए बेसिक सैलरी है उन्हें वर्तमान डीए के हिसाब से 4250 रुपए मिलते हैं, मगर इसमें वृद्धि होने पर उन्हें लगभग 7750 रुपए मिलेंगे.

कब तक मिलेगा बकाया

केंद्रीय कर्मचारियों को 30 सितंबर को आने वाली सैलरी में पिछली तीन किस्त में जून 2021 से बढ़ने वाला महंगाई भत्ता दिया जाएगा. वहीं, जुलाई और अगस्त दो महीने का एरियर भी मिलेगा. सूत्रों की मानें तो जून 2021 में भी 3 फीसदी DA बढ़ने वाला है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Payment) कुल 14 फीसदी और बढ़ जाएगा. मालूम हो कि पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से डीए में बढ़ोतरी को फ्रीज कर दिया गया था, लेकिन जुलाई से इसकी रोक हट गई है. इससे 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को बढ़ें हुए वेतन का लाभ मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here