11 जून 2021-को देश के सबसे बड़ी बैंक SBI ने लॉन्च किया कोलेट्रल फ्री लोन ,पहले से पर्सनल लोन ले चुके नियोजित शिक्षक भी इस लोन के लिए योग्य है,  बिहार के नियोजित शिक्षक भी इस लोन का फायदा उठा सकते हैं , बिना किसी गारंटी के मिलेगा 5 लाख रुपिया , कैसे करे इस लोन के लिए आवेदन , किया किया डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत पूरी जानकारी के लिए इस खबर को जरूर ध्यान से पढें

 

 

नई दिल्ली  :–देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोरोना महामारी व देश के विभिन्न राज्यों में लगे लोकडौन से आम लोगो को आर्थिक रूप से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए फिर से आगे आई है । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आम लोगो के लिए 11 जून को एक नया स्किम लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत SBI बिना किसी गारंटी या सेक्युरिटी या मार्जिन मनी के आम लोगो को अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दरों पर बहुत ही आसानी से दे रही हैं ।

SBI की इस कोलेट्रल फ्री लोन का लाभ बिहार के नियोजित शिक्षकों को भी मिलेगा भले ही पहले से उनपर लोन कियों न चल रहे हो । SBI ने साफ कह दिया है कि इस लोन का उद्देश्य कोरोना महामारी में अपनी जान गवाने वाले परिवारों , अपना रोजगार खोने वाले परिवारों , अपना वयापार चौपट हो चुके व्यवसाइयों सहित बेरोजगार यूआ भी इस लोन का लाभ उठा सकते हैं ।

जून 11। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने खाताधारकों के लिए खास लोन पेश किया है। एसबीआई ने कोरोना मरीजों के लिए खास लोन पेश किया है, जिसमें लोगों को बिना कुछ गिरवी रखें पैसा मिल रहा है। एसबीआई ने कोरोना वायरस से पीड़ित हुए लोगों के लिए एक कोलेट्रल फ्री लोन स्कीम पेश किया है, जिसमें लोगों को आर्थिक सहयता दी जा रही है। इस खास लोन को कवच पर्सनल लोन का नाम दिया गया है।

एसबीआई का कवच पर्सनल लोन

एसबीआई ने कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए खास कोलेट्रल फ्री लोन पेश किया है। इस कवच पर्सनल लोन में लोगों को कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।

इसका लाभ कोरोना मरीज अपने और अपने परिवार के लोगों के इलाज के लिए उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक का कर्ज मिली किसी गारंटी के मिल रहा है।

क्या है शर्ते

इस लोन को कोरोना मरीजों के लिए पेश किया है, जिसमें उन्हें बिना किसी गारंटी के 5 लाख रुपए का लोन दिया जाता है। इस कवच पर्सनल लोन को चुकाने के लिए लोगों को 5 साल तक का वक्त मिलता है। इस लोन के लिए आपको केवल 8.5 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा। इसके अलावा लोगों को 3 महीने का मोरोटोरियम भी दिया जाएगा। इस दौरान लोगों को ईएमआई नहीं भरनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here