खुशखबरी , बिहार के नियोजित शिक्षकों के मई माह के वेतन के लिए 8,82,33,55,332 रुपिया ( आठ अरब बेरासी करोड़ तैतीस लाख पचपन हजार पाँच सौ बत्तीस रुपिया मात्र ) सभी जिलों को राशि जारी , दो दिनों में शिक्षको को वेतन भुगतान करने का आदेश , पूरी जानकारी व वेतन एडवाइज देखने के लिए खबर को अंत तक पढें
पटना से न्यूज़ टी वी बिहार के वरिष्ठ संवाददाता एम एच ए साह की रिपोर्ट
बिहार पटना :–खुशखबरी , बिहार के नियोजित शिक्षकों के मई माह के वेतन के लिए 8,82,33,55,332 रुपिया ( आठ अरब बेरासी करोड़ तैतीस लाख पचपन हजार पाँच सौ बत्तीस रुपिया मात्र ) सभी जिलों को राशि जारी , दो दिनों में शिक्षको को वेतन भुगतान करने का आदेश , पूरी जानकारी व वेतन एडवाइज देखने के लिए खबर को अंत तक पढें
बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक श्री संजय कुमार सिंह ने बिहार के समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत वेतन पाने वाले लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षकों के लिए मई माह के वेतन भुगतान के लिए सभी जिलों को 8,82,33,55,332 रुपिया ( आठ अरब बेरासी करोड़ तैतीस लाख पचपन हजार पाँच सौ बत्तीस रुपिया मात्र ) राशि भेज दी है ।
बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को शख्त निर्देश दिया है कि विहार के सभी चार लाख नियोजित शिक्षकों का मई माह का बकाया वेतन का भुगतान अगले दो दिन में करके रिपोर्ट देने को कहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सभी शिक्षको की आर्थिक स्थिति सही नही है इसलिए बिना कोई देरी किये सभी शिक्षकों को वेतन भुगतान किया जाय ।