MUDRA LOAN :–पूरे देश मे कोरोना महामारी से लोकडौन में बेरोजगार हुए युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश , बैक करें mudra loan देने में आनाकानी तो इस नम्बर पर करें शिकायत , जानिए मोबाइल नम्बर , 48 घण्टे के अंदर  बैंक को जाएगी नोटिस , किया है mudra loan का पूरा प्रोसेस जानने के लिए पूरा खबर पढें 

 

नई दिल्ली :-MUDRA LOAN :–पूरे देश मे कोरोना महामारी से लोकडौन में बेरोजगार हुए युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश , बैक करें mudra loan देने में आनाकानी तो इस नम्बर पर करें शिकायत , जानिए मोबाइल नम्बर , 48 घण्टे के अंदर  बैंक को जाएगी नोटिस , किया है mudra loan का पूरा प्रोसेस जानने के लिए पूरा खबर पढें

-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना को नॉन-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु / सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख तक लोन प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। जो लोन पीएमएमवाई के तहत दिए जाते हैं मुद्रा लोनों की श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है

। ये लोन कमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन (एमएफआई) और एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) द्वारा दिए जाते हैं। आप भी बिजनेस शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं। मगर यदि कोई बैंक आपको मुद्रा योजना के तहत लोन देने से मना करे तो आपको उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

यहां हम आपको इस योजना की डिटेल और शिकायत नंबर देंगे।

जानिए मुद्रा योजना की 3 कैटेगरी

मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन की 3 कैटेगरी होती हैं। इनमें ‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरुण’ शामिल हैं। शिशु कैटेगरी के तहत आपको 50000 रु तक का लोन मिल सकता है। किशोर कैटेगरी के तहत आपको 50000 रु से अधिक और 5 लाख रु तक का लोन मिल सकता है। तरुण कैटेगरी में आपको 5 लाख रु से अधिक 10 लाख रु तक का लोन मिल सकता है।

 

कैसे करें अप्लाई

 

मुद्रा लोन वाणिज्यिक बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंकों, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिए जाते हैं। आप इनमें से किसी भी बैंक या संस्थान से संपर्क कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। या आप इस पोर्टल (www.udyamimitra.in) के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता है। अगर आपको लोन न मिले तो आप बैंक की शिकायत भी कर सकते हैं।

किन नंबरों पर करें शिकायत

शिकायत के लिए दो राष्ट्रीय नंबर हैं, जिनमें 18001801111 और 1800110001 शामिल हैं। पूरे देश में कहीं से भी इन नंबरों पर शिकायत दर्ज की कराई जा सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश के लिए 18001027788, उत्तराखंड के लिए 18001804167, बिहार के लिए 18003456195, छत्तीसगढ़ के लिए 18002334358 और हरियाणा के लिए 18001802222 स्पेशल नंबर भी हैं।

कुछ और राज्यों के नंबर चेक करें

हिमाचल प्रदेश के लोग 18001802222, झारखंड के लोग 18003456576, राजस्थान के लोग 18001806546, मध्य प्रदेश के लोग 18002334035 और महाराष्ट्र के लोग 18001022636 पर कॉल करके बैंक की शिकायत कर सकते हैं।

एसबीआई से लें लोन

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई भी मुद्रा लोन देता है। यदि आप एसबीआई में आवेदन करें तो पहचान पत्र, एडरेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, अपना फोटो, सेल्स डॉक्यूमेंट्स, जीएसटी नंबर और इनकम टैक्स रिटर्न जैसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन दिया जाता है।

आपसे लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं वसूला जाएगा। मुद्रा योजना के तहत यदि लोन मिला तो आपको एक मुद्रा कार्ड भी दिया जाएगा। इस कार्ड की मदद से कारोबार में आर्थिक जरूरत पड़ने पर पैसा खर्च कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here