नवगछिया: आज लगातार दूसरे दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केंद्र रंगरा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में भोजन वितरण का कार्यक्रम किया
नवगछिया: आज लगातार दूसरे दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केंद्र रंगरा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया ।
स्टूडेंट फोर सेवा के जिला संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि आज लगातार दूसरे दिन विस्तार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने मिल कर कोरोना जैसी गंभीर परिस्थिति में भी भोजन वितरण कर रहे हैं , यह हमारे लिए बहुत हर्ष की बात है ।
विस्तार केंद्र रंगरा के कार्यकर्ता अनुराग कुमार आर्य ने बताया कि आज लगातार दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में मरीज एवं उनके परिजनों के बीच भोजन वितरण करके हमे बहुत अच्छा महसूस हुआ और हम सभी कार्यकर्ता आगे भी इसी तरह कार्य में तत्पर रहेंगे कार्यकर्ता श्रवण कुमार ने कहा कि समाज के लिए यह हम सभी का एक छोटा सा प्रयास था और अभाविप हमेशा से छात्र हित एवं राष्ट्र हित में सदैव तत्पर है और हमेशा रहेगा ।
मौके पर अभाविप के SFS जिला संयोजक अनुज चौरसिया , अनुराग कुमार आर्य , सेवक कुशवाहा , श्रवण कुमार आदि मौजूद थे ।