यह खबर बिहार के कटिहार जिले की है।
फलका थाना छेत्र के एक गावँ में नाबालिक बाला के साथ हुआ दुष्कर्म—–—-

दुष्कर्म आरोपी फलका में सरकार कि प्रतिबंधि अश्लील व भोजपुरी गाने बनाने वाले स्टुडियो का है संचालक——–संचालक हुआ गिरतार———

जानकारी के मुताबिक एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर कई दिनों से कर रहा था टॉर्चर स्टूडियो संचालक व अन्य साथी भी गाने बनाने व वीडियो बनाने का काम किया करता था इसी दरमियान इस नाबालिक लड़की से हुआ संपर्क नाबालिक लड़की 10 वीं की है छात्रा माता पिता गरीब तबके के लोग रोज मज़दूरी कर कमाने खाने वाले है लोग हरिजन जाती से आते है ये लोग पीड़ित नाबालिक ने बताई कि मैं और मेरी माँ रात्रि में सोच करने बाहर निकले थे तभी अचानक पास में ही नहर समीप एक बाइक दो लड़के मुह में कपड़ा बंधे रुका और हमे खीच कर गाड़ी पर बिठाने लगा तभी मेरी माँ ने विरोध किया तो माँ को धक्का देकर गिरा दिया और

मुझे फलका बाजार स्तिथ सोना रिकॉर्डिंग स्टूडियो ले आया और बन्द कर दिया जब वो अपना मुंह से कपड़ा हटाया तो वो संचालक काजू राज पिता स्व0 नज़ीर था। इस लड़के ने मेरे साथ स्कूल जाने वक्त भी कई बार अभद्र व्यवहार कर चुका है।उनका सहयोगी मुह में कपड़ा रहने के कारण नही पहचान पाई।तब थोड़ी देर बाद अंदर आया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा और गलत घटना को भी अंजाम दे डाला दोनो ने बारी बारी से मेरे साथ गलत किया।

और रूम में ही धमकी देने लगा कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बोली तो तुम्हारी बहुत सारी फ़ोटो मेरे कम्प्यूटर में हैं वायरल कर दूंगा ओर जाती सूचक गलत शब्द बोला तुम चमार साले सारे खानदान को उठा लेंगें।इतना कहकर चला गया मैं अंदर बैठी रो रही थी तभी अचानक दरवाजा खुला बाहर कोई नही दिखाई दिया तभी मैं भाग कर अपने घर पहुंची तो मैं अपनी परिजन व मम्मी को सारा बात बताई गावँ में आस पास लोगों के मदद से फलका थाने में सूचना दी गयी ।

सुचना पाते ही फलका थाना अबिलम्ब घटना स्थल पर पहुंच कर आपबीती सुनी और आगे की कार्यवाई में जुट गए।

आगे घटना को लेकर उस गावँ में चर्चा बनी हुई है वहीं म सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है परिजन भी काफी सदमे में हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here