दरभंगा के लोगो के लिए खुशखबरी , पहले आओ पहले कोरोना का टीका पाओ , इस सम्बंध में दरभंगा जिला में जिला पदाधिकारी ने 18 वर्ष से 45 वर्ष के युवाओं को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाने की समीक्षा  की , साथ कई निर्देश ही दिए , DM साहेब ने किया किया निर्देश दिया जानने के लिए पूरी खबर को पढ़े 

 

*टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर हुई बैठक*

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का स्थगित हुआ वेतन*

 

ए .बी सिद्दीकी ब्यूरो 

दरभंगा :—— कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में कई स्थलों पर टीकाकरण की प्रगति धीमी पाए जाने पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी दरभंगा के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अगले आदेश तक उनका वेतन स्थगित कर दिया है।

जिलाधिकारी ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को टीका उपलब्ध कराने के पहले संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता कर लेने को कहा, ताकि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी टीकाकरण स्थल के समीपवर्ती क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को पूर्व सूचित किया जा सके। शहरी क्षेत्र के लिए नगर आयुक्त/ उप नगर आयुक्त से बात कर वार्ड पार्षदों के माध्यम से लोगों को पूर्व सूचित करने का निदेश दिया गया, ताकि उपलब्ध कराया जा रहा टीका को जल्द से जल्द उपभोग किया जा सके।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप तथा 45 से ऊपर वालों के लिए पंचायत में शिविर लगाकर टीकाकरण कराया जाए। और जिन स्थलों पर टीकाकरण किया जाना है उन स्थलों के समीप के लोगों को पूर्व जानकारी दी जाए,ताकि वे आकर टीका ले लें।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र,डीपीएम हेल्थ विशाल कुमार, यूनिसेफ के ओंकारचंद्र, डब्ल्यूएचओ के वाशव राज एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here