तेघरा ,बेगूसराय में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर गांव में चलाया गया जागरूकता अभियान।

 

अशोक कुमार ठाकुर-

 

तेघड़ा बेगूसराय। :–कोविड-19 के महामारी से बचाव एवं करोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को टीका लगवाने के प्रति प्रेरित करने तथा महाराष्ट्र पंजाब ,हरियाणा, दिल्ली केरल आदि, प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों की पंचायत स्तर पर सूची तैयार करने तथा स्वास्थ्य केंद्र में करोना जांच करवाने से संबंधित जागरूकता अभियान हर पंचायतों में जनप्रतिनिधि,आशा, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, स्वच्छाग्रही, जीविका दीदी एवं पंचायत स्तर पर कार्यरत अन्य कर्मियों द्वारा चलाया जा रहा है

उक्त बातों की जानकारी तेघरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने दी उन्होंने कहा की प्रखंड के सभी विभागीय पदाधिकारियों को इस कार्य के निरीक्षण की जवाबदेही दी गई है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेघरा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोकहारा एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर चिल्हाय तीनों टीका केंद्र पर कुल 380 लोगों को टीका दिया गया।

गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन हेल्थ वैलनेस सेंटर का वीडियो संदीप कुमार पांडे एवं स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here