देश दुनिया सहित सभी राज्यों व जिलों की दिनभर की 50 बड़ी मुख्य खबर Top 50 big headlines

 

 1;-50 big headlines ◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्लीं में राष्ट्रीेय स्वच्छ‍ता केन्द्र का उद्घाटन किया। कहा, स्वच्छ भारत महात्मा गांधी को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि*50 big headlines
*◼️केन्द्र और केरल सरकार ने कोझीकोड में विमान दुर्घटना के मृतकों के परिजनों के लिए सहायता की घोषणा की। दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी*
2 ;-*◼️देशभर में कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम के 21 अस्‍पताल कोविड-19 अस्‍पतालों में बदल दिए गए हैं*
*◼️बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमिन ने कहा- भारत और बांग्लादेश के संबंध मजबूत और ऐतिहासिक*
3 ;- *◼️मुर्मू ने भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के रूप में शपथ ली*
*◼️प्रधानमंत्री कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्‍तीय सुविधा की शुरूआत करेंगे*
*◼️सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम रोजगार परिदृश्‍य में व्‍यापक बदलाव ला सकते हैं- नितिन गडकरी*
*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें*
*◼️केंद्रीय कृषि राज्‍य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती*
*◼️श्रीलंका में महिन्‍दा राजपक्ष आज प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे*
4 ;– *◼️केरल में भूस्खलन से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 26 हुई*
*◼️नीलगिरि, कोयम्‍बटूर और थेनी जिलों में तेज से बहुत तेज वर्षा की चेतावनी*
*◼️मेघालय में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या छह हुई*
5 ;- *◼️महाराष्‍ट्र में सोमवार से सात दिन तक मॉनसून सक्रिय रहेगा*
*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर उद्यमिता विकास संस्‍थान नवाचार को बढावा दें- के. के. शर्मा*
6 ;-  *◼️देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 11 अरब तिरानवे करोड़ अस्‍सी लाख डॉलर की वृद्धि*
*◼️बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 452 अंक बढ़ जाने के बाद मंदी के गिरफ्त में*
*◼️एनटीपीसी ने कॉर्पोरेट उत्कृष्टता श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्‍कार 2019 जीता*
7 ;- *●सिकटी-* बरदाहा पुलिस द्वारा शुक्रवार की रात मंडल टोला डेढुआ में की गयी छापेमारी से भड़के ग्रामीणों ने एबीएम पथ को कई जगहों पर जाम किया। इस दौरान प्रदर्शन कर नाराजगी भी जताई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।
•प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गुरूवार की शाम जब एसडीओ व एसडीपीओ की अनुपस्थिति में जब प्रशासन ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया तो फिर अचानक शुक्रवार की रात कैसे लोगों को पकड़ने पुलिस गांव पहुंची। और उसी पक्ष के लोगों को जिसके दो लोगों को पकड़कर जेल भेज चुकी है।
•ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। जबकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी दूसरे पक्ष के किसी की भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। हालांकि काफी मशक्कत के बाद ये प्रदर्शनकारी शांत हुए।
•सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विजय कुमार मंडल, एसडीओ शैलश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर सडक से जाम हटाया। मौके पर सिकटी सहित कुर्साकांटा, पलासी, ताराबाड़ी पुलिस वहां पहुंच कर लोगों को शांत कर आवागमन बहाल करने में अपनी सक्रियता दिखाई। बाद में सांसद व विधायक ने एसडीओ व एसडीपीओ की उपस्थिति में ग्रामीणों के साथ बैठक कर सद्भावपूर्ण माहौल बनाने की बात कही।
8 ;-  *●नरपतगंज-* के पिठौरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास में अवैध नजराना लेते सहायक का वीडियो वायरल होने की खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में हड़कंप मच गया। इस संदर्भ में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह बड़ा संगीन मामला है।वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि के लिए जांच टीम गठित कर जांच करवाने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी लाभुक नजराना देते हैं तो वह भी उतना ही दोषी है जितना लेने वाले। उन्होंने बताया कि प्राय सभी पंचायतों में मुखिया वार्ड सदस्य एवं लाभुकों के साथ बैठक कर आवास योजना में लेन देन साफ मना ही की गई है
9 ;-  *●पलासी-* प्रखंड के पलासी से मदनपुर मार्ग पर उमवि जोगजान भाग के महद्दी टोला के समीप जल जमाव से कीचड़ में तब्दील मुख्य सड़क पर ग्रामीणों ने धान का बिछड़ा रोप कर आक्रोश जाहिर किया। ग्रामीण तौफीक आलम, शम्स रेजा, खुर्शीद आलम, नईम उद्दीन आदि ने बताया कि पलासी से मदनपुर जाने वाली सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हैं। गड्ढे में जल जमाव के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है। जिस कारण इस मार्ग से जाने वाले लोगो और वाहनों को काफी परेशानी होती हैं
10 ;-  *●पलासी-* प्रखंड के दो अलग अलग पंचायतों चौरी व कनखुदिया में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास बीडीओ अविनाश झा व प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर लोहिया स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक विनय झा , एसआरपी रंजन कुमार वर्मा, प्रेरक दीपक सुब्बा भी मौजूद थे। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि श्री यादव ने लोगो को शौचालय के फायदे की विस्तार पूर्वक से जानकारी दी।
11;–  *●अररिया-* आशा,ममता, भैक्सीन कुरियर आदि का हड़ताल शनिवार को भी जारी रहा। बिहार चिकित्सा व जन—स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले जारी आंदोलन में सभी स्वास्थ्य कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर आदोलनरत हैं। आशा संघ के महामंत्री किरण झा बताया कि रविवार तक मांग पुरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्कीम वकर्स फेडरेशन के आह्वान पर जारी हड़ताली कर्मचारियों की मुख्य मांगें जनवरी 2019 के हड़ताल में सहमति के बिंदुओं को अविलंब लागू किया जाए।
12;– *●रानीगंज-* विभिन्न विवादों को लेकर हुए मारपीट में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में रानीगंज की शीतल कुमारी, बसंतपुर के मो नैयर व चातर के मो गयासुद्दीन शामिल है। चिकित्सकों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद एक की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। पीड़ित परिजनों के अनुसार इसकी सूचना थाना को दे दी गई है।
13;–  *●अररिया-* प्रखंड के रघुनाथपुर उत्तरी पंचायत के शेखपुरा एवं आसपास के गांव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी द्वारा मास्क का वितरण किया गया। उन्होंने इस दौरान लोगो को कोरोना से बचाव के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। पूर्व समिति सदस्या ने लोगों को सामाजिक दूरी एवं हाथ धोने के संदर्भ में भी बताया।उन्होंने लोगों से बिना जरूरत के घर से बाहर नहीं नकलने कि सलाह दी। मौके पर दिलीप यादव, सानू यादव, गुड्डू यादव,राजदीप यादव,दिलीप कुमार यादव,मनीष यादव,मिट्ठू यादव,पिंटू यादव,आदि उपस्थित थे।
14 ;– *●अररिया-* प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने सरकार से पीडीएस दुकानों के माध्यम से लोगों को चीनी उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रखंड प्रमुख सुशील सिंह, पूर्व मुखिया मुश्ताक अली, मुन्ना सिंह, सीताराम चौधरी, जितेंद्र अमीन, सुभाष साह आदि ने कहा कि पहले जिस प्रकार लोगों को जनवितरण की दुकान से चीनी मिलता था उसी प्रकार अब फिर से मिले। इन लोगों ने कहा कि लोगों को महंगी दरों पर चीनी खरीदना पड़ रहा है। इससे आर्थिक कठिनाई होती है। कहा कि चीनी का की आवश्यकता हर परिवार को है।
15 ;- *●अररिया-* शनिवार को जिला परिवहन कार्यालय में समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चयनित लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया। इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी व कार्यालय कर्मियों को बधाई दी। वहीं उपस्थित लाभुकों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ये महत्वकांक्षी योजना लगभग दो साल पहले शुरू हुई थी। इसके तहत तीन श्रेणी के लाभुकों को छोटे वाहन की खरीद पर अधिकतम एक लाख तक का अनुदान है।
16 ;-  *●जोगबनी-* भारतीय सीमा से सटे दरैया बस्ती से शनिवार को बिराटनगर के सशस्त्र पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 267 ग्राम सोना के एक बिस्किट के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है । जब्त सोना की कीमत 23 लाख रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई सशस्त्र पुलिस इंस्पेक्टर हरि शाही के नेतृत्व में किया गया है । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिराटनगर वार्ड 13 निवासी श्यामल सेन गुप्ता के रूप मेु हुई है। जानकारी के मुताबिक उक्त सोने की बिस्किट को एक दूध के डिब्बे में बंद कर नेपाल से भारत दरैया बस्ती के रास्ते भेजा जा रहा था
17 ;– *●भरगामा-* प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिद्ध माता चंडी स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा । इसके लिए सबसे पहले भरगामा मुख्य सडक से चंडी स्थान तक सडक का निर्माण करवाया जाएगा । सडक बनने से न केवल मंदिर तक लोगो को पूजा अर्चना करने के लिए आने जाने मे सहूलियत होगी बल्कि प्रशिद्ध देवी मंदिर को पयटन स्थल के रूप मे विकसित करने करने की दिशा मे वरदान साबित होगा। यह बाते विधायक अनिल कुमार यादव ने शनिवार को भरगामा मे मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से वनने वाली एक सडक के शिलान्यास करने के बाद कही
18 ;–  *●अररिया-* ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरी एसोसिएशन बिहार राज्य के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकाश सिंह राजपूत ने लाइब्रेरी एसोसिएशन अररिया के जिला प्रवक्ता आशीष कुमार झा जी को बिहार प्रदेश का सह सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किये है सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए एसोसिएशन अपने संघ के सोशल मीडिया को स्ट्रांग करने का निर्णय लिया है, आशीष झा ने बताया की बिहार में 12 सालों से लाइब्रेरीयन की बहाली नही हुई है, लाखो छात्र एवं छात्रा लाइब्रेरी की डिग्री लेकर बेरोजगार घुम रहे है,
19 ;–*●अररिया/ ताराबाड़ी-* मोबाइल छीनकर भाग रहे दो चोर को घुरघुरा गांव के ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच कर ताराबाड़ी पुलिस को सुपुर्द किया जबकि बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। इस बाबत ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के घुरघुरा निवासी अरुण कुमार ठाकुर ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर तीनों आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
20 ;--*●रानीगंज-* रेफ़रल अस्पताल में रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। जिसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने रानीगंज रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाई ाी सिंह को आवेदन देकर जानकारी दी कि आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर छह अगस्त से 09 अगस्त तक हड़ताल जारी रहेगा आशा संयुक्त संघर्ष मंच के अनिश्चित कालीन हड़ताल के दौरान सरकार एवं आशा संयुक्त संघर्ष मंच के बीच हुए समझौते का क्रियान्वयन करीब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका है।
21 ;– *●जोकीहाट-* प्रखंड के बंगला कोल के पास अनाज लदा पिकअप वेन पकड़ाए जाने के मामले में महलगांव थाना में वाहन नम्बर बीआर 11जीडी 1754 के अज्ञात मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी एमओ राजकुमार हांसदा की जांच रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक पकड़ाए गए अनाज प्रथम दृष्टया में सरकारी माना गया है। जो इस क्षेत्र के जन वितरण के दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं में वितरित किया जाता है। वाहन मालिक कहीं से प्राप्त कर अवैध रूप से कालाबाजारी मे बेचने ले जाने का आरोप लगाया गया है।
22 ;–  *●अररिया-* जिले के अलग-अलग जगहों पर आपसी विवाद में हुई मारपीट में 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में रामपुर के विजेंद्र प्रसाद, डुब्बा की जाहिदा, शबाना खातून, सिरसिया के शम्भू कुमार, अररिया के अब्दुल वाहिद, कोसकीपुर के मो मंसूर आलम शामिल हैं।
23 ;– *●अररिया-* नगर थाना क्षेत्र में बेलवा गांव में करंट की चपेट में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे युवक सद्दाम बेलवा गांव का रहने वाला है। घटना उस वक्त हुयीजब युवक घर में बिजली का काम कर रहा था, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
24;✍🏽 *सुशांत सिंह मामला* मुंबई पुलिस ने न्यायालय में सीबीआई जांच का किया विरोध।
✍🏽वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, जल बंटवारा मामले में मध्यस्थता से इनकार।
✍🏽जापान के जहाज से तेल रिसाव के बाद मॉरीशस ने की पर्यावरण आपातकाल की घोषणा।
✍🏽केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव, एम्स में कराया गया भर्ती।
✍🏽सऊदी ने ‘कंगाल’ पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, उधार तेल देना किया बंद।
25 : ✍🏽अमेरिकी चुनाव में रूस ट्रंप को, तो चीन बाइडेन को चाहता है जिताना।
✍🏽संजय दत्त की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती।
✍🏽कैश क्रेड‍िट-ओवरड्राफ्ट सुविधा लेने वाले ग्राहकों का नहीं खुलेगा करंट अकाउंट, RBI ने लगाई रोक।
*✍🏽Corona Update* देश में संक्रमितों की संख्‍या 21 लाख पार, 64 हजार से अधिक नए केस।
✍🏽भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बातचीत खत्‍म, ड्रैगन के किसी झांसे में नहीं आएगी सेना।
✍🏽भारत के साथ बांग्लादेश के रिश्ते ऐतिहासिक और चट्टान की तरह मजबूत *बांग्लादेश विदेश मंत्री।*
*✍🏽Srilanka Election* महिंदा राजपक्षे चौथी बार बनेंगे प्रधानमंत्री, रविवार को लेंगे PM पद की शपथ
26  *✍🏽स्वच्छ भारत अभियान* ‘गंदगी भारत छोड़ो’, पीएम मोदी ने कहा-कमजोर बनाने वाली बुराइयां भागें, इससे अच्छा और क्या।
✍🏽2014 से पहले होता कोरोना तो लॉकडाउन कैसे लगाते, 60 फीसदी आबादी शौच के लिए जाती थी बाहर *पीएम मोदी*।
✍🏽दो गज़ की दूरी, मास्क है ज़रूरी, इस नियम को ना भूलें। कोरोना वायरस हमारे मुंह और नाक के रास्ते ही फैलता भी है और फलता-फूलता भी है। ऐसे में मास्क, दूरी और सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने के नियम का सख्ती से पालन करना है *PM मोदी*।
✍🏽संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती कराए गए। संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन होने को कहा।
✍🏽राहुल का पीएम मोदी पर तंज, देश में लगातार बढ़ती ‘असत्य की गंदगी’ भी साफ करनी है।
27  ✍🏽राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं।
✍🏽प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, अंडमान और निकोबार के बीजेपी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बात। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद।
✍🏽प्रदर्शन जहां रहा कमजोर, वहां पार्टी को बनाएं मजबूत’, JP नड्डा ने भाजपा की कर्नाटक इकाई से कहा, भाजपा पुराने मैसूर या दक्षिण कर्नाटक के क्षेत्र में मजबूत नहीं है और इन क्षेत्रों में कांग्रेस और जद(एस) का दबदबा रहा है।
✍🏽महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 12822 मरीज, 275 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 5 लाख के पार।
✍🏽कर्नाटक में कोरोना के 7178 नए मामले, 93 की मौत,वही उप्र में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4,660 नए मामले।
28  ✍🏽राजस्थान में कोरोना के 1171 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 51,328 हुए, अब तक 778 लोगों की मौत।
✍🏽फिल्म अभिनेता संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं संजय।
✍🏽सर्वे में जनता ने बताया, यूपी के योगी आदित्‍यनाथ हैं देश के सबसे लोकप्रिय मुख्‍यमंत्री।
✍🏽राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच वसुंधरा ने दिल्ली में जमाया डेरा, जेपी नड्डा के बाद राजनाथ सिंह से मुलाकात कर बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मी।
✍🏽गुजरात पहुंचे BJP विधायकों का अशोक गहलोत सरकार पर आरोप, अपने पक्ष में मतदान के लिए बना रही है दबाव।
✍🏽कोरोना काल में मुकेश अंबानी ने बनाए 22 अरब डॉलर, 81 अरब डॉलर हुई दौलत, दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख़्स बने रिलायंस चेयरमैन।
29 ;–  *●UP बीएड JEE की परीक्षा आज*
कोरोना महामारी के बावजूद आज यूपी में बीएड एडमिशन एग्जाम प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर यूपी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर खास इंतजाम किये गए हैं.
30 ;– : *●देश और दुनिया के इतिहास में 9 अगस्त कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख*
9 अगस्त का दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम में खास महत्व है. आज ही के दिन राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में आजादी की अंतिम जंग का ऐलान किया था. जिसके बाद आज ही के दिन ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को गिरफ्तार किया था. इसके अलावे बात अगर विश्व इतिहास की करें तो आज ही के दिन सन 1173 में इटली में बनी पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण शुरू हुआ था. जबकि 1945 में आज ही के दिन अमेरिका ने जापान के नागासाकी शहर पर परमाणु बम गिराया था.
31 ;– *●पीएम किसान योजना की छठी किस्त आज होगी जारी*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान स्कीम के तहत 8.5 करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ के फंड जारी करेंगे. यह छठी किस्त होगी. बता दें कि दिसंबर 2018 को लॉन्च हुई प्रधनमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत अब तक 9.9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का डायरेक्ट कैश बेनेफिट उपलब्ध कराया जा चुका है.
32 ;- *●पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे 1 लाख करोड़ का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड*
आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा लॉन्च करेंगे. जुलाई में कृषि आधारभूत ढांचे के लिए सरकार ने रियायती ऋण का विस्तार करने के लिए एक लाख करोड़ के कोष के साथ कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की स्थापना को मंजूरी दी थी.
33;–: *●देश के 600 शहरों में व्यापारी शुरू करेंगे ‘चाइना भारत छोड़ो आंदोलन’*
भारत छोड़ो दिवस के तर्ज पर आज से राष्ट्रीय संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) देशभर में चीन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. व्यापारी आज देशभर में ‘चाइना भारत छोड़ो’ आंदोलन का आगाज करेंगे.
34 ;–  *●बेरोजगारी के मुद्दे पर आज से यूथ कांग्रेस शुरू करेगी अभियान*
देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर आज से यूथ कांग्रेस एक अभियान शुरू करेगी. ‘रोजगार दो’ के नाम से शुरू होने वाला यह अभियान बिहार में भी अगले तीम महीने तक चलाया जाएगा
35 ;– *●अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर सीतामढ़ी में आज से किसान-मजदूर करेंगे बेमियाद आंदोलन*
सीतामढ़ी में आज से संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, किसान सभा जय किसान आन्दोलन के नेता अंग्रेजों भारत छोड़ों की तरह कॉरपोरेट किसानी छोड़ो का शंखनाद करते हुए विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
36 ;– *●पृथ्वी दिवस आज, मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण अभियान का समापन करेंगे सीएम नीतीश*
सीएम नीतीश कुमार आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर पटना के आर ब्लॉक-दीघा 6 लेन रोड के किनारे पौधारोपण कर मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण अभियान का समापन करेंगे. इसके अलावे आज ही राज्य के सभी पंचायतों, प्रखंडों, अनुमंडल और जिला स्तर पर कम से कम एक-एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
37 ;– *●आज महागठबंधन के नेताओं की हो सकती है बैठक*
आज बिहार महागठबंधन के नेता बैठक कर सकते हैं. बैठक में तेजस्वी यादव, जीतनराम मांझी, मुकेश सहनी और बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की भी मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है.
38 ;– *●मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आर ब्लॉक फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन*
आज पटनावासियों को बिहार सरकार सौगात देने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आर ब्लॉक फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे.
39;– *विश्व में कोरोना: ब्राजील में अब भी हालात बेकाबू, मृतक संख्या एक लाख के करीब*
● *चीनी अधिकारियों पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों पर हांगकांग करेगा चीन का समर्थन*
● *अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव: शीर्ष अधिकारी का दावा- रूस बिडेन जबकि चीन और ईरान ट्रम्प को चुनाव जीतते नहीं देखना चाहते*
● *कोरोना दुनिया में: उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में 60 लाख से ज्यादा संक्रमित, इनमें 85% मरीज सिर्फ यूएस में; दुनिया में 1.97 करोड़ केस*
● *नेपाल का सियासी संकट: प्रधानमंत्री ओली के मुख्य विरोधी प्रचंड ने कहा- बुरे वक्त के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता*
● *इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जाधव मामले की सुनवाई के लिए बड़ी बेंच बनाई, पांच दिन पहले तीन वकील भी अपॉइंट किए थे*
40;– *मलेशिया में सियासी हलचल: 95 साल के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने नई पार्टी बनाई; कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देकर देश में आर्थिक संकट पैदा किया था*
● *कर्ज लेकर कर्ज चुकाता पाकिस्तान: इमरान सरकार ने चीन से एक अरब डॉलर उधार लेकर सऊदी अरब के कर्ज की किश्त चुकाई; अभी दो अरब डॉलर और देने हैं*
● *जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में संघर्ष विराम तोड़ा, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब*
● *सीमा विवाद: डेपसांग में पैट्रोलिंग पॉइंट 10 से 13 के बीच गश्त को रोकने पर भारत का कड़ा रुख*
● *Kerala Plane Crash: केरल में रनवे से हजार मीटर पहले टैक्सी-वे पर ही उतर गया था विमान*
● *राजस्थान: बसपा से कांग्रेस में गए छह विधायक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कहा- ‘योग्यता’ का फैसला आप करें*
41;– *नाबालिग से दरिंदगीः जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है छोटी निर्भया*
● *सुशांत के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब, रिया पर लगाए आरोप*
*●कोझिकोड हादसा: विमान में सवार होने पर डाली पोस्ट, बस पांच घंटे में पहुंच जाएंगे घर, पर अधूरा रह गया सपना*
● *राजस्थानः बाड़मेर में बीएसएफ ने सीमा पार कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया*
● *दिल्ली हादसाः गंगनहर में गिरी कार, तीन दोस्त बहे, एक को बचाया*
● *कई राज्यों मे आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट*
● *हरियाणा बोर्ड ने दृष्टिहीन छात्रा को गणित में दिए 2 नंबर, दोबारा जांच हुई तो आए 100*
● *हरियाणा: यूएस के लोगों को एंटी वायरस के नाम पर ठगने वाला फर्जी काल सेंटर पकड़ा,दो गिरफ्तार*
● *समीक्षा बैठक: मास्क नहीं पहने वालों के चालान काटकर 5 मास्क दिए जाएं: सीएम हरियाणा*
42;– *●जोधपुर में 11 पाकिस्तानी विस्थापितों का शव बरामद, एक ही परिवार के हैं सभी-*
बड़ी खबर आ रही है राजस्थान के जोधपुर से, जहां एक ही परिवार के 11लोगों का शव बरामद किया गया है. ये सभी विस्थापित पाकिस्तानी बताये जा रहे हैं. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. दरअसल, राजस्थान के इलाकों पर स्थित गांवों में बड़े पैमाने पर पाकिस्तान से आए शरणार्थी रहते हैं. एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के कई बाद कई सवाल पैदा हो रहे हैं.
43 ;–: *●पटना में CM नीतीश ने किया पौधारोपण, मिशन 2.51 करोड़ हुआ पूरा-*
पृथ्वी दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पौधारोपण किया. बिहार सरकार ने राज्य में पौधारोपण के लिए बड़े पैमाने पर मिशन चला रखा था, जो आज ही खत्म हो गया. मिशन 2.51 करोड़ आज पूरा हो गया. नीतीश कुमार आज पटना के आर ब्लॉक के पास आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे.
44;–: *●पटना में दिनदहाड़े अपराधियों का तांडव, कदमकुआं थाना के दारोगा पर किया एसिड अटैक-*
राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस के जवान पर एसिड अटैक किया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास की है.
45;– *●बाढ़ के कारण बिहार के ट्रेनों का बदला रूट, संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेन शिड्यूल चेंज-*
•बिहार में आई बाढ़ के कारण लाखों की आबादी प्रभावित है. बाढ़ के कारण उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी तबाही मची हुई है. इसके कारण समस्तीपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर हुआ है. बिहार संपर्क क्रांति सहित चार ट्रेनों का रूट अगले आदेश तक परिवर्तित कर दिया गया है.
•दरभंगा- सीतामढ़ी रेलखंड पर पानी के लगातार बढ़ रहे दबाव के कारण ये कहना मुश्किल है कि कब तक इस रूट पर गाड़ियां चलेंगी. जब तक बाढ़ की स्थिति ठीक नहीं हो जाती है तब तक ऐसा ही चलता रहेगा.
46;– *●भागलपुर में खाकी वर्दी हुई दागदार, पुलिस के वेश में कारोबारी से 3 लाख की लूट-*
भागलपुर में पुलिस के वेश में घुसे अपराधियों ने कारोबारी के घर धावा बोला है. घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव की है. जहां पुलिस के वेश में कारोबारी के घर में घुसे अपराधी यह बोलकर आए थे कि घर की कुर्की करनी है.अपराधी अंदर घुसकर 3 लाख रुपए से अधिक कैश और लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए.
47;– *●नालंदा में किसान का मर्डर, घर से बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली-*
जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जहां किसान की गोलीमार कर हत्या कर दी. यह घटना इसलामपुर थाना के धनपत बिगहा गांव के पास की है.
48 ;– *●नवगछिया में डूबने से शख्स की मौत, काफी मशक्कत के बाद शव को नदी के बाहर निकाला गया-*
भागलपुर के नवगछिया में एक शख्स की डूबने से मौत हो गयी है. शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि वह घर से बाहर शौच के लिए निकला था, जिसके बाद नदी के पास उसका पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गयी. घटना के बारे में जब आसपास के लोगों को पता चला तब सभी वहां पहुंचे और जैसे- तैसे शव को पानी से बाहर निकाला.
49;– *●नवादा में महिला ने की खुदकुशी, फांसी के फंदे से लटका मिला शव-*
50 ;-नवादा में एक नवविवाहिता महिला ने खुदकुशी कर ली है. घटना नवादा के गोबिंदपुर का बताया जा रहा है. महिला का नाम नीलम देवी बताया जा रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है घरेलू विवाद की वजह से कल रात महिला अकेले कमरे में सोने गई थी. लेकिन सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों की बेचैनी बढ़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here