सुपौल के प्रतापगंज से न्यूज़ टीवी बिहार के सवांददाता मो सादीक अंसारी की रिपोर्ट
प्रतापगंज प्रखंड के हाजी नजीबुल्लाह+2 उच्च विद्यालय सुरजापुर के मैैदान में शनिवार को मोइन आलम मेमोरियल PCC क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
प्रतापगंज प्रखंड के हाजी नजीबुल्लाह+2 उच्च विद्यालय सुरजापुर के मैैदान में शनिवार को मोइन आलम मेमोरियल PCC क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन प्रतापगंज प्रखंड प्रमुख भूपनारायण यादव, उप प्रमुख संतोष भिंडवार,क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष सफीउल्ला अंसारी,सचिव मोहम्मद शाकिर वसी,पूर्व प्रमुख रमेश यादव ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। जिसके बाद क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष सफीउल्लाह अंसारी ने बल्लेबाजी कर मैच को प्रारंभ करवाया। वही खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए प्रतापगंज प्रमुख भूप नारायण यादव ने कहा कि टूर्नामेंट मे कुल 8 टीमों को हिस्सा लेना है। इसके लिए विभिन्न जिला के टीमों द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट अध्यक्ष सफीउल्ला अंसारी ने बताया कि चयनित टीमों के फाइनल मैच का मुकाबला आगामी 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर राज्य स्तर के पदाधिकारी के पहुंचने की भी संभावना है। अब इस मैच के माध्यम से ही चयनित बच्चों का राज्य स्तर के खेल के लिए चयनित किया जाएगा। इसलिए ये अच्छा मौका है कि मैच में अधिक से अधिक बच्चे टीम के माध्यम से हिस्सा लें। वहीं प्रखंड प्रमुख भूप नारायण ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रतापगंज प्रखंड वासियों का सौभाग्य है कि सुरजापुर के खिलाड़ियों को ऐसा अवसर प्रदान किया गया है। मेरी ओर से खिलाड़ियों व अतिथियों को शुभकामनाएं है। उद्घाटन मैच के दिन पूर्णिया की टीम एवं सिमरीबख्तियारपुर की टीम के बीच मुकाबला शुरु किया गया।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख भूपनारायण यादव ,उप प्रमुख संतोष भिंडवार,पीसीसी के अध्यक्ष मोहम्मद सफीउल्लाह अंसारी ,सचिव साकिर वशी खालीद अनवर ,ज्योतिष तेथवार,जफीरुल होदा उर्फ राजू ,जफरुल हसन ,हाजी हशमतुल्लाह ,अबुल कलाम तौफीक ,अब्दुल अहद टिंकु ,सहनेवाले माइकल हिरा ,मोहतसीम अंसारी ,ज्योतिष कलीम अंसारी,मो0 अजिजुल्लाह आदि उपस्थित थे।