ग्रामीणों ने मोबाइल चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
रिपोर्टर — रूपेश कुमार
पता — बसन्तपुर सुपौल ( बिहार )
मोबाइल — 7319662177
रतनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के बहुअरवा वार्ड नं 13 में रविवार को देर शाम ग्रामीणों ने बाइक सवार दो मोबाईल चोर को बंधक बनाकर रतनपुर पुलिस को हवाले किया। कई मोबाईल छीनकर भागने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि 20 आरडी पुल पर कुछ युवा बैठ कर मोबाईल का उपयोग कर रहा था। वही पल्सर बाइक पर सवार दो लड़का तेज रफ्तार से आया और बाइक धीरे करके हाथ से मोबाईल झपट कर भागने लगा। युवाओ ने शोर मचाते हुए गाड़ी को घेरने को कहा तब मौके पाकर ग्रामीणों ने गाड़ी की रफ्तार देख सड़क पर बेंच रख दिया। फिर भी चोर भागने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। रतनपुर थाना को सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर दोनों चोर को हिरासत में लेकर थाना ले आया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले शाम के समय मे ही एक लड़की का ओप्पो मोबाईल एवं क्षेत्र के कई मोबाइल छीन कर भागा है। पूछे जाने पर दोनों चोर ने कहा मोबाइल बेच दिए है। मोबाइल का कीमत दे देंगे।
इस बाबत रतनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि दोनों की पहचान कर उनके ऊपर मामला 59/20 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी है।