किशनपुर थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत वार्ड नं.05 निवाशी मोहम्मद अदूद खाँ के पुत्र का शव पिपरा थाना क्षेत्र के वार्ड नं.01 नहर के किनारे मिला शव मिलते ही पूरे गाँव मे मातम छा गया परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है
रिपोर्टर मुहम्मद नजीब आलम के साथ दिलदार खान की रिपोट
सलग:- मामला सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 01में नहर के किनारे सब मिला सबका पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 05 का निवासी मोहम्मद अदुद खान का पुत्र मोहम्मद अजीम उद्दीन खान उम्र करीब 30 वर्ष है जब इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को मिला तो परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गया और पूरे बस्ती में मातम छा गया वहीं परिजनों का कहना है कि मैं अपने पुत्र का शादी पिपरा थाना क्षेत्र के ठाडी भवानीपुर पंचायत वार्ड नंबर 1 के निवासी मोहम्मद मोही उर रहमान के पुत्री इबराना ख़ानम से हुई थी जिसमें तीन बच्चा भी है एक लड़की और दो लड़का है मृतकों के परिजनों का आरोप है कि मेरे लड़का और मेरे पूतोव में कुछ दिन पहले किसी बात का बाती बता बाती हुई
जिसके कारण मेरी पुतोह अपने मैं के चली गई और इस बात को लेकर लड़की का भाई ने मेरे लड़का को धमकी भी दिया था कल दिनांक 11/ 8 /2020 बरोज मंगलवार को 10 बजे रात को दो बाइक पर चार आदमी आया जिसमें तीन आदमी को पहचान किया और एक आदमी को नहीं पहचाना जिसमें एक उमर खान दूसरा सोनी खान दोनों का पिता मोही खान तीसरा नासे खान पिता छोटी खान सभी ठाड़ी भवानीपुर पंचायत वार्ड नंबर 01का निवासी है चारों आदमी बोला चलिए बाहर थोड़ा बात करना है मेरा लड़का उसके साथ चला गया जब सुबह हुआ तो
मेरी पोती बोली हैं पापा को फोन आया था 10:00 बजे रात में पापा गया है फिर नहीं आया फिर मैं इनको ढूंढने के लिए घर से निकला तो अचानक पता लगा कि नहर के किनारे एक लहास पड़ा हुआ है तब तक कुछ लोग वहां पहुंच चुके थे दिनक 12/8/2020 समय करीब दिन के 11:00 बजे रहे थे मैं भी पहुंचा तो देखा कि मेरा लड़का आजीमुद्दीन है तभी मैं देखते ही बेहोश हो गया वही कि कुछ लोगों द्वारा पिपरा थाना को सूचना दिया और किशनपुर थाना को यह सूचना दिया दोनों थाना घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर पिपरा थाना शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया वही मृतकों के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि जांच आने पर कार्रवाई की जाएगी मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है वही मृतकों के मासूम बच्चे का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है अब देखना है कि इस मासूम बच्चे को प्रशासन द्वारा क्या न्याय मिलता है