विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया दोषी के गिरफ्तारी का मांग
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
पूर्णिया के डगरुआ थाना अंतर्गत साहेब अनुमतिरायल द्वारा सर्व लाल हरिजन को पीट-पीट के मार डाला गया। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन के उच्च पदाधिकारियों से मांग किया है कि डगरूआ थाना कांड संख्या 32- 20 में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करें और हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करें। नहीं तो बजरंग दल सड़क पर उतरने को विवश हो जाएगी।
उक्त बातें अररिया जिला बजरंग दल जिला सहसंयोजक नीरज निराला और उत्तर बिहार प्रांत प्रमुख परियोजना श्वेताभ मिश्रा ने कही।
विरोध करते हुए जिला सहसंयोजक नीरज निराला ने कहा कि एक निस्सहाय हिंदू समाज के व्यक्ति को निर्दयता पूर्ण मार दिया जाता है और उनके पार्थिव शरीर को जलाने भी नहीं दिया जाता है। समाज में इस तरह की घटना निंदनीय है। आखिरकार जब तक हिंदू समाज विधर्मीओ के कुकृत्य का प्रहार सहता रहेगा?
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल राज्यव्यापी आंदोलन करेगा। इस मौके पर नगर संयोजक सोनू सिंह, विद्यार्थी प्रमुख मोनू कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष किशन राय, रोशन मंडल, अतुल मंडल, अनिल साह, अखिलेश यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष अभिराज मोरक कुमार, सुशांत कुशवाहा, गुरुचरण कुमार साह, धर्म प्रसार मंत्री अनिल कुमार साह, सह संयोजक मुकेश सिंह, रोशन कुमार पंचायत अध्यक्ष, पहाड़ी ऋषिदेव, जुल्मी ऋषिदेव, मनप्रीत कुमार, सुनील कुमार, अंकित राज आदि उपस्थित थे।