मधुबनी:— सदर अस्पताल मधुबनी के कर्तव्य तालिका बोर्ड पर नहीं था किसी भी डॉक्टर का नाम अंकित
यह हम नही कहरहे हैं यह तस्वीरे बयाँ कर रही है ।
मरीजों के अभिभावक को यह नहीं पता कि अभी किस डॉक्टर का ड्यूटी है।
पूछे जाने पर बताते हैं कि आपको डॉक्टर के नाम से क्या लेना है ?
वही प्रभारी उपाध्यक्ष डॉक्टर डीएस मिश्रा ने बताया कि बोर्ड पर नाम लिखना चाहिए कि किसका डॉ0 की ड्यूटी है। किस कि नहीं लेकिन आज नहीं लिखा है इसके लिए खेद करते हैं ।
आइंदा इन बातों पर ध्यान रखा जाएगा
मधुबनी सदर अस्पताल में आकस्मिक विभाग में कार्यरत चिकित्सकों का कर्तव्य तालिका पर कौन से दिन में कौन से डॉक्टर साहब की ड्यूटी है किस टाइम से किस टाइम तक है ।
बोर्ड पर अंकित नहीं किया गया था शनिवार को जब हमारे संवाददाता सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक हॉस्पिटल में रहे लेकिन तालिका को बार-बार निहारते रहे उस पर अंकित नहीं किया गया था किसी भी तरह का डॉक्टर का नाम स्पष्ट नहीं किया गया है । जिससे अभिभावकों को परेशानी हुई है कि अभी कौन से डॉक्टर साहब की ड्यूटी है और किस से हमको दिखाना है वहीं डॉ डीएस मिश्रा ने बताया कि आइंदाह इन सब बातों पर ध्यान रखा जाएगा तालिका बोर्ड पर डॉक्टर का नाम
अंकित किया जाएगा । वैसे यहाँ के मरीज़ों की माने तो इन लोगों का कहना है कि यहाँ के डॉ0 इलाज के नाम पर खाना पुरी करते हैं। यही डॉ0 निजी अस्पताल में इलाज में फ़र्क़ नजर आता है।आख़िर ऐसा केव? ,किया सिस्टम सोगया है किया आख़िर इनलोगों की आँखें कब खुले गी ।इन गरीबों को कब तक बेहतर इलाज का फायदा मिला गा यहं नहीं मालूम ।