संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी :-बिहार दिवस के शुभवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के संविदा कर्मियों को देंगे सौगात ,

बिहार पटना :--22 मार्च को राज्यभर में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया जाएगा । इस सम्बंध में बिहार सरकार ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी को आदेश जारी किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार गाँधी मैदान पटना से राज्य को सम्बोधित करेंगे । मुख्यमंत्री जी राज्य की उपलब्धि और सरकार की सफलता पर भाषण देंगे ।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बिहार दिवस के अवसर पर राज्यभर के संविदा कर्मियों को तोहफा देने वाले हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संविदा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बिहार दिवस के शुभवसर पर संविदा कर्मियों के वेतन में 2000 हजार से 5000 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते है ।

पिछले दो तीन महीनों से संविदा कर्मि सरकार से खासे नाराज चल रहे हैं । राज्य के संविदा कर्मी सरकार से नियमितीकरण की मांग पर अड़े हुए हैं । अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मी जैसे टोला सेवक , तालमी मरकज , सहित कई विभागों में कार्यरत कर्मचारि धरना प्रदर्शन व विधान सभा घेराव का कार्यक्रम चला रही हैं ।

अब देखना होगा कि किया कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य भर के हजारों संविदा कर्मियों को खुश करने के लिए वाकई वेतन बढ़ोतरी का तोहफा देते है या राज्यभर के संविदा कर्मियों को और इंतजार करना पड़ सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here