संविदा कर्मियों की सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य हुवा शुरू , 4.27 लाख संविदा कर्मियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार तैयार कर रही हैं एक योजना :-शिक्षा सचिव बिहार सरकार

बिहार पटना :–संविदा कर्मियों के लिए सरकार ने सेवा पुस्तिका संधारण करने का निर्देश पहले ही सभी जिलों के DEO व DPO साक्षरता को दे चुकी है । अब बिहार सरकार के आदेशों का पालन करने में जिला के DPO साक्षरता ने शुरू कर दिया है ।

सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि राज्य में मात्र 4.27 लाख ही संविदा कर्मियों की सेवा पुस्तिका खुलेगी । सरकार ने कुल 12 लाख संविदा कर्मचारियों में से मात्र 4.27 लाख कर्मचारियों को ही संविदा कर्मी माना है ।
इस सम्बंध में शिक्षा सचिव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सरकार सभी 4.27 लाख संविदा कर्मचारियों के लिए एक योजना तैयार कर रही हैं ताकि इन्हें भी सम्मानजनक वेतन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ।

 

सेवा पुस्तिका में संविदा कर्मियों की योगदान तिथि , सेवा निवृत्त की तिथि , शैक्षणिक योग्यता, प्रशैक्षणिक योग्यता , संविदा कर्मियों का आचरण , उनको मिलने वाले सम्मान आदि का विवरणी होगा दर्ज ।

उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका संधारण करने का उद्देश्य यह है कि सभी तरह की संविदा कर्मचारियों की जानकारी इस सेवा पुस्तिका में संधारण की जाएगी साथ ही उनके द्वारा अनेक विभागों में किये गए कार्यों का भी इसमें जिक्र होगा ।इससे सरकार को संविदा कर्मियों से सम्बंधित योजनाओं का किर्यान्वयन करने और योजना बनाने के लिए काफी मदद मिलेगी ।

उन्होंने बताया कि भविष्य में संविदा कर्मचारियों को सेवा पुस्तिका का लाभ तो मिलेगा ही साथ ही इनकी सेवा नियमित करने में भी सेवा पुस्तिका का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here