कटिहार के कोढ़ा नककीपुर टापू में राजद युवा नेता ने सड़क नहीं बनने पर किया धान रोपनी
रिपोर्ट तौक़ीर रज़ा।
कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मालबाड़ी चौक से नककीपुर टापू से कोलासी जाने वाली सड़क पर युवा राजद नेता रूपेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकताओं तथा स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क की जर्जर हालत पर धान रोपनी कर सरकार का विरोध किया ।

इस मौके पर युवा राजद नेता रूपेश सिंह ने के कहा कि बिहार सरकार सिर्फ घोषणा की सरकार है, जिसका काम सिर्फ कागजों पर चलती है ।। सड़क पर कई जगहों पर छोटे बड़े गड्ढे बन गये है।
जिसपर बारिश का पानी जमा रहने के कारण सड़क पूरी तरह झील में तब्दील हो गया है।और आप को बता दें कि इस सड़क से रोजाना पांच हजार लोग आना जाना करते हैं,मालबाड़ी पुल से तक़रीबन एक किलो मीटर सड़क कच्ची रहने के कारण नेता और स्थानीय ग्रामीण सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं।
