*राजद के पूर्व विधायक सुल्तान अहमद अंसारी का कुशलक्षेम जानने पहुँचे राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं पूर्व वित मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी*
ए .बी सिद्दीकी ब्यूरो
दरभंगा :—– राजद के पूर्व विधायक सुल्तान अहमद अंसारी का कुशलक्षेम जानने पहुँचे राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं पूर्व वित मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी।।
मालूम हो की सुल्तान अहमद अंसारी पिछले कई सालों से बीमार चल रहें है | इस से पहले भी कई बार श्री सिद्दीकी ने उनसे मुलाकात की है।इस बार श्री सिद्दीकी उनसे मिल कर काफी भावुक हो गए और उनको पुराने दिन की बात याद दिलाने की कोशिश करने लगे।
इस मौक़े पर राजद के सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल बासित, फोज़ैल अहमद अंसारी, सुभाष यादव, प्रोफेसर अशोक पोद्दार , विनोद साह,मो कमरे आलम, गुफरान अली,डॉ अनजार आलम इत्यादि मौजूद थे।।