मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने का है अब अंतिम मौका , बस इसी तारीख तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

बिहार पटना :–मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति मेधावी योजना का लाभ पाने के लिए 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदकों के लिए यह अंतिम मौका होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा.

आवेदन की तिथि में किया गया विस्तार

दरअसल शिक्षा विभाग ने चार वर्षों की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कोटि के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण लाभुकों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए आवेदन की तिथि में विस्तार किया गया है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक की तरफ से जारी सूचना के अनुसार इस योजना के तहत वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के पास छात्र-छात्राएं एनआइसी की तरफ से विकसित किये गये e- kalyan पोर्टल

https://medhasoft.bih.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज करायी गयी सूचनाओं के सत्यापन के बाद छात्र/ छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा इ-मेल आइडी पर यूजर आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराये जायेंगे.

15 जून के बाद नहीं मिलेगा आवेदन का मौका
यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होने के बाद छात्र /छात्राओं को पुनः पोर्टल पर लॉगिन करके फॉर्म को भरना होगा. इस योजना के लाभ के लिए यदि पात्र छात्र /छात्रा 15 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो विभागीय स्तर पर यह समझा जायेगा कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं है तथा 15 जून के बाद उन्हें अलग से मौका नहीं दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here