*मधुबनी में बॉर्डर पार करते दो विदेशी लड़की गिरफ्तार,*

ए बी सिद्दीकी ब्युरो

मधुबनी जिला से सटे नेपाल बॉर्डर से प्रतिबंधित सामानों की तस्करी सहित विदेशियों की घुसपैठ होता रहा है। खुली सीमा होने की वजह से कई बार विभीन्न देशों के नागरिक बगैर दस्तावेज के भारतीय सीमा में पकड़ाया भी है। मधुबनी में बॉर्डर पार करते दो विदेशी लड़की गिरफ्तार,अन्धरामठ थाना के नेपाल बॉर्डर के पास पुलिस ने की कार्रवाई।

दोनो लड़की की पहचान उज्बेकिस्तान देश के नागरिक के रूप मे हुई है। दोनो लड़की के पास भारत आने और रहने का कोई वैध पासपोर्ट और वीजा नहीं था । गुप्त सूचना पर डीएसपी प्रभात शर्मा फुलपरास के निर्देश पर अन्धरामठ थाना सहित कई थाना पुलिस ने ऑटो का पीछा कर नेपाल बॉर्डर के पास पुलिस ने ऑटो को पकड़ लिया ।

पुलिस ने ऑटो से दो विदेशी युवती लड़की और चालक को गिरफ्तार किया । दोनो विदेशी लडक़ी से अधिकारी और खुफिया विभाग पूछताछ कर रहे है। लड़की नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में दो माह पूर्व प्रवेश की थी और दिल्ली गयी थी।अब दिल्ली से नेपाल के रास्ते अपने देश उज़्बेकिस्तान लौट रही थी इसी दौरान पकड़ी गई ।पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा किस मकसद के लिए भारत आयी थी।

DSP प्रभात शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी जानकारी देते हुए कहा की दोनो लड़की दिल्ली से ओला कार से भुतहा चौक लौटी और फिर ऑटो से नेपाल बॉडर जा रही थी तभी दबोच लिया गया। अब ये जांच का विषय है दो माह से दिल्ली में रहकर क्या कर रही थी,इस दौरान खुफिया एजेंसी क्या कर रही थी ।

भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी और अन्य एजेंसियों की तैनाती के बावजूद कैसे भारत मे प्रवेश किया । उन्होंने कहा गिरफ्तार दोनो लड़की को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। डीएसपी ने बताया दूतावास और खुफिया अधिकारी को बताया गया है जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा।

प्रभात शर्मा डीएसपी फुलपरास ने बताया कि उज्बेकिस्तान के अलग अलग प्रान्त के रहने वाली लड़की है जिस में एक का नाम भुजा रुबा ,दुसरी का नाम सबी रुबा है।हिंदी इंग्लिश भाषा नही बोलपा रही है।

जैसे ही मकामी लोगो को दो विदेशी युवती लड़की की सुचना मिलते ही देखने के लिये हुजूम उमड़ पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here