*मधुबनी,, दो गुटों के वर्चस्व की लड़ाई चली गोलीबारी में तीन की मौत* घटना की जानकारी मिलते ही जिला के पुलिस कप्तान समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुच गए*
ए .बी सिद्दीकी ब्यूरो
मधुबनी:—–– दो गुटों के वर्चस्व की लड़ाई चली गोलीबारी में तीन की मौत*
घटना की जानकारी मिलते ही जिला के पुलिस कप्तान समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुच गए*
मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना छेत्र के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन दो गुटों में आपसी वर्चस्व के कारण हुई गोलीबारी में 3 लोगों की घटनास्थल पर हीमौत हो गई, जबकि अन्य 1 दर्जन से अधिक लोग जख्मी होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर गांव के सुरेंद्र सिंह बगल के गयवीपुर गांव के प्रवीण झा के बीच आपस वर्चस्व को लेकर पहले से ही काफी तनाव चल रहा था।
आज प्रवीण झा ने अपने समर्थकों के साथ सुंदर सिंह के परिवार के लोगों पर अचानक हमला कर दनादन 20 से 25 राउंड गोलियां चलाई जिसके कारण घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सुरेंदर सिंह के पुत्र समेत 1 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। अधिकांश घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है घटना की जानकारी मिलते ही जिला के पुलिस कप्तान समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं घटना की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस ने छापे मारी तेज कर दी गई है । बेनीपट्टी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लाशों को कब्जे में ले लिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है
। सूत्रों को मानें तो गोली चलाने वाले परिवार के 3 महिलाओं को पुलिस पूछताछ के लिए थाना पर ले आई है घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है मधुबनी SP.डॉ 0 सत्य प्रकाश ने बताया कि मछली मारने के विवाद कोले कर दोगरोप में झड़प हुई हैं । इस घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही हैं।
दोषियों पर सख्त से सख्त करवाई जाएगी ।