बिहार में मिनी लोकडॉन खत्म , CMG की बैठक में CM नीतीश कुमार ने की घोषणा , 8 वीं तक के स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के आदेश , कोरोना गाइड लाइन लाइन में किया किया सरकार ने दी छूट जानने के लिए पूरी खबर पढें
बिहार पटना :— बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के कारण मिनी लोकडॉन लगा हुआ था , लेकिन कोरोना की लहर कमजोर पड़ते ही सरकार आज CMJ की बैठक में मिनी लोकडॉन को खत्म करने के आदेश दिए हैं ।
1. कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ तथा 9वीं एवं ऊपर की कक्षाओं से संबंधित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा कोचिंग संस्थान शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे।
2. सभी सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य रूप से खुलेंगे। केवल टीका प्राप्त आगंतुकों को ही कार्यालय में प्रवेश अनुमान्य होगा।