बिहार में इन जिलों में मिले कोरोना वायरस के ने केस , नीतीश कुमार ने इन जिलों के लोगो को मास्क पहनने और सोशल डिस्टनिंग का पालन करने की गुजारिश की, बिहार के किन किन जिलो में कोरोना अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है जानने के लिए पूरी खबर पढें
बिहार पटना। :–बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के पटना, कटिहार, सुपौल, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर व वैशाली जिले में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार राज्य के सात जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आये हैं। जबकि 31 जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आये हैं। बिहार में 10 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान गुरुवार को हुई हैं।
बता दें की कटिहार से सर्वाधिक 3 नए कोरोना संक्रमित मरीन मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर सुपौल हैं, यहां कोरोना संक्रमण के 2 नये संक्रमित मरीज मिले। जबकि बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, पटना व वैशाली में 1-1 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
एक रिपोर्ट की मानें तो बिहार में कोरोना की रफ़्तार काफी कम हुई हैं। लेकिन त्योहारों को देखते हुए कोरोना केस बढ़ सकते हैं। क्यों की राज्य में बहुत से लोग केरल और महाराष्ट्र से बिहार आ रहे हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत हैं।