बिस्फी से मो0 बेलाल
बिस्फी प्रखंड के परसौनी गांव मे बीते रविवार को दोनों समुदाय के बिच मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट और लूट पाट के घटना के बाद गांव मे तनाव बना हुआ है!इस्तिथि को देखते हुए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है इस घटना के बाद दोनों समुदाय के 8लोगो को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है!वही हनुमान मंदिर चौक के नजदीक दिनों समुदाय जहीर परसौनवी की अध्यक्षता मे एक बैठक की बैठक मे दोनों पंचायत के वतर्मान एवं पूर्व मुखिया सहित कई लोग उपस्थित थे दिनों समुदाय के लोग आपसी भाई चारा के साथ रहने पर जोर दिया 18 जुलाई की रात दोनों समुदाय के युवाओ मे विवाद होने और लूटपाट पत्थर वाजी और पुलिस कारवाई पर मंथन किया गया!
बैठक मे दोनों समुदाय के लोग आपसी भाई चारा और मिलजुल कर एक साथ रहने का निर्णय किया!लोगो ने भविष्य मे कभी इस प्रकार की घटना विवाद न हों इसके लिये शांति समिति बनाने का निर्णय लिया गया है जो भविष्य मे किसी भी प्रकार का विवाद को सुलझाने का काम करेगी बैठक मे पूर्व मुखिया भुप नारायण झा,मो0 बसीरउद्दीन,जसीम आले,रमेश कुमार महता,मो0 अफरोज,भोला सहनी,निज़ाम,बब्लु झा,वसीम,सोने लाल पासवान,कामिल अहमद,नवन महता, पिंटू महता,शमीम,विनय झा,दिनेश महता,राहुल महता सहित दोनों पंचायत के समाजसेवी भी उपस्थित थे