*पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, के साथ अपूर्ण नल जल को पूर्ण कराने की रणनीति*

ए .बी सिद्दीकी ब्यूरो 

 

मधुबनी : —-– आज जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी शैलेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी जिला के साथ अपूर्ण नल जल को पूर्ण कराने की रणनीति, अभिलेख संधारण, हाउस कनेक्शन रजिस्टर, नीर निश्चय पोर्टल, जल-जीवन-हरियाली, गूगल शीट एवं पंचायत सरकार भवन पर RTPS केन्द्र खोलने को लेकर जिला सभागार में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले में नवपदस्थापित एवम् पूर्व से कार्यरत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ जिले के अपूर्ण 414 वार्डो के नलजल योजना के पूर्ण करने के संबंध में विस्तृत रणनीति पर चर्चा हुई।इसके साथ ही पूर्ण नल जल योजना के अभिलेख संधारण को कैंप लगाकर कराने, एक्सक्यूटिव असिस्टेंट से हाउस कनेक्शन रजिस्टर(HCR) तैयार कराने तथा imis पोर्टल पर इंट्री , तकनीकी सहायक से नीर निश्चय पोर्टल पर पूर्ण नल जल योजना की शत प्रतिशत इंट्री कराने, जल-जीवन-हरियाली के तहत चिन्हित 109 कुओं का जीर्णोद्धार मुखिया एवम् तकनीकी सहायक से 15वी वित के टाइड फंड से पूर्ण कराने, नल जल गूगल शीट अपडेट कराने एवं पंचायत सरकार भवन पर लोक सेवा केंद्र संचालित करने का निर्देश देते हुए इसके क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा किया गया ।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पंचायतों में संचालित विभागीय योजना के क्रियान्वयन में अभिरुचि नहीं रखने वाले लापरवाह पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक,लेखपाल एवम् कार्यपालक सहायक को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की अनुशंसा जिला को भेजना सुनिश्चित करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here