पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य से अनुपस्थित रहने वाले 23 कर्मियो के विरुद्ध होगी प्राथमिकी दर्ज , वेतन पर भी लगी रोक , कहाँ का है ये मामला जानने के लिए पूरी खबर पढें

 

बिहार पटना :–चुनावी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहनेवाले 23 कर्मियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी है। साथ ही इन कर्मियों के वेतन पर भी रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।

मामले में दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि पंचायत चुनाव 2021 के द्वितीय चरण में दरभंगा जिला के अलीनगर एवं बेनीपुर के लिए बाजार समिति,शिवधारा, दरभंगा में हुए मतगणना कार्य से अनुपस्थित मतगणना माइक्रो प्रेक्षक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायको के विरुद्ध बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 (यथा संशोधित )की धारा 125 के तहत कार्रवाई करने हेतु 03 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साथ ही प्रशिक्षण एवं मतगणना कार्य के लिए उनके खाते में अंतरित की गई पारिश्रमिक की राशि को 03 दिनों के अंदर जिला नजारत में लौटाने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही कहा गया है कि स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर उक्त धारा के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

:-

बेनीपुर प्रखण्ड के मतगणना कार्य से अनुपस्थित कर्मी :-राजकुमार, शाखा प्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भरवाड़ा, सिंहवाड़ा एवं प्रशांत कुमार, शाखा प्रबंधक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, उज्जैन इन दोनों को पंचायत आम चुनाव, 2021 के मतगणना कार्य हेतु मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।

इसके साथ ही सोनू कुमार, सहायक, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, दरभंगा एवं लीलाराम मल्लिक, शाखा प्रबंधक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, विशनपुर, हनुमाननगर को मतगणना कार्य हेतु माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में तथा विजय कुमार साहू, सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, बसुआ एवं महेश चंद्र चौधरी, लिपिक +प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, बैरमपुर को मतगणना कार्य हेतु मतगणना सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था।

अलीनगर प्रखण्ड के मतगणना कार्य अनुपस्थित कर्मी :- महाकान्त चौधरी, सहायक शिक्षक, +2 ए.सी.हाई स्कूल, कुरसो, तारडीह को मतगणना कार्य हेतु मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। वहीं विपिन कुमार, सहायक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, मोहम्मदपुर,केवटी, मनोज कुमार पंडित, लिपिक, पंजाब नेशनल बैंक, भरवाड़ा एवं रेवती रमण मिश्रा, सहायक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक उज्जैना, बहेड़ी को मतगणना कार्य हेतु मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया था।

इसके साथ ही मतगणना पर्यवेक्षक दीपक कुमार, शाखा प्रबंधक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, पाली, घनश्यामपुर एवं कृष्ण कांत झा, सहायक शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हावीभौआर, मतगणना सहायक सुनीता कुमारी, प्राथमिक शिक्षक, उर्दू मध्य विद्यालय, अलीनगर, प्रभु नारायण सिंह, सहायक शिक्षक, एन.पी.एस, विषहरस्थान, तेज नारायण सिंह, पंचायत सेवक, प्रखण्ड – सिंहवाड़ा, राम बहादुर मोची, पंचायत शिक्षक प्रखण्ड – घनश्यामपुर एवं शिव सागर यादव, पंचायत सचिव, प्रखण्ड – मनीगाछी तथा मतगणना माइक्रो आब्जर्वर रणधीर कुमार, शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक, हायाघाट के साथ- साथ अफजल एजाजी, एसोसिएट, भारतीय स्टेट बैंक, शाखा – के.एस.डी.एस.यू, दरभंगा, अनामिका कुमारी, अश्वनी कुमार रानु, सहायक प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा – बेला, अबू गुफरान, पी.जी.टी शिक्षक, कमरान मानु मॉडल स्कूल, दरभंगा एवं रफियात बानो, पी.जी.टी शिक्षक, कमरान मानु मॉडल स्कूल, दरभंगा के नाम शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here