देर रात चली नीतीश केबिनेट में 14 एजेंडों पर लगी मोहर , किन किन 14 एजेंडों पर केबिनेट में लगी है मोहर जानने के लिए पूरी खबर पढ़े
नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगी है। 21 में 2 विधेयक है, जिसे विधानमंडल में पेश किया जाना है। नीतीश सरकार ने वित्त रहित संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के लिए 624 करोड़ रुपए अनुदान की राशि जारी कर दी है।
वहीं राज्य के मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल व पीएचसी तक के अलग से विद्युत फीडर, कनेक्शन के लिए सरकार ने 72 करोड़ रु जारी किए हैं। वहीं आज की कैबिनेट मीटिंग में पथ निर्माण विभाग के तीन एजेंडों पर मुहर लगी हैं। उसमें दीघा दीदारगंज पुल के द्वितीय पुनरीक्षित राशि 3900करोड़ रु की गई है।
नीतीश कैबिनेट ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगायी है। अब इस विधेयक को विधानमंडल में पेश किया जाएगा। वहीं मंत्रिपरिषद ने 14 जजों के जबरन रिटायरमेंट की अनुमति दी है।