Homeदिनभर की बड़ी खबरसभी बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में मिलेगा प्रोन्नति...
सभी बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में मिलेगा प्रोन्नति का लाभ , विभिन्न शिक्षक संघो की मांग को मानते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस सम्बंध में सभी जिलों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी करने का दिया आस्वासन
सभी बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में मिलेगा प्रोन्नति का लाभ , विभिन्न शिक्षक संघो की मांग को मानते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस सम्बंध में सभी जिलों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी करने का दिया आस्वासन
बिहार पटना :-बिहार के नियोजित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नियोजित शिक्षकों के विभिन्न संगठनों में गोप संगठन सहित दो संगठन के प्रतिनिधियों ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि कुमार से बात चीत की ओर अपना मेमोरेंडम सौपा । शिक्षक संघो ने नियोजित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं जैसे नियमित रूप से वेतन का भुगतान , शिक्षको का अंतर नियोजन इकाई व अंतर जिला स्थानांतरण करने , बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों का स्नातक ग्रेड के शिक्षकों में प्रोन्नति करना , पुरानी पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराना , EPF कटौती का बेसिक पे के अनुसार EPF फण्ड में कटौती करना , बच्चों को फिर से विभाग के द्वारा पुस्तक उपलब्ध कराना आदि मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई ।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री रवि कुमार ने नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की कुछ बातों का तो मान लिया लेकिन कुछ मांगो पर विचार करने की बात कही ।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सर्वप्रथम नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देने की बात मान ली । प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि सभी बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दी जाएगी ।
उन्होंने कहा कि स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति हेतु सभी जिलों को दो से तीन दिन के अंदर पत्र भेज दिया जाएगा और शिक्षको के प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी ।अगस्त से अक्टूबर माह तक प्रोन्नति का कार्य पूरा कर लिया जाएगा ।
अक्तूबर माह से बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड का वेतन मिलना प्रारम्भ हो जाएगा ।
उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति उनकी नियमावली के अनुसार ही दी जाएगी ताकि भविष्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहे ।
नियोजित शिक्षकों के नियमावली के अनुसार वैसे सभी बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दी जाएगी जिनकी सेवा नियमित रूप से नियुकि तिथि से या प्रशिक्षण की तिघि से )दोनों में से जो पहले हो ) 12 वर्ष की सफकतापूर्वक सेवा कर चुके हों ।
बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति मिलने पर उन्हें 2000 का ग्रेड पे की जगह 2400 का ग्रेड मिलने लगेगा । स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति होने पर नियोजित शिक्षकों के वेतन में लगभग 1000 से 2000 तक कि बढ़ोतरी हो जाएगी ।