बिहार विधानसभा न जाकर नालन्दा में केम्प कर रहे हैं नीतीश कुमार , किसी बड़े सियासी धमाके की चल रही हैं प्लानिंग , नालन्दा में पत्रकारों के बिहार में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने दिया दिल खुश करने वाला जवाब , इशारो इशारो में CM ने कह दी बड़ी बात
बिहार पटना :–बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार तो है, लेकिन जातीय जनगणना, शराबबंदी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा समेत कई मुद्दों पर बीजेपी और जेडीयू में टकराव है.
दोनों के बीच की तल्खी बढ़ती जा रही है.
बिहार विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से बहस होने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा नहीं जा रहे हैं. जबकि आरजेडी मांग कर रहा है कि वो सदन में आएं. स्पीकर से माफी मांगें, तभी सदन चलने देंगे. दूसरी ओर नीतीश कुमार अपने गृह जिले नालंदा के दौरे में व्यस्त हैं. 16 मार्च को वे नालंदा गए थे. गुरुवार को भी उन्होंने नालंदा के रहुई व हरनौत का दौरा किया. नालंदा में गांव गांव में जाकर नीतीश लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं.
नालंदा के दौरे में हैं व्यस्त
सरकारी योजनाएं जमीन पर कितनी सफल है? इसकी समीक्षा कर रहे हैं. रहुई में उन्होंने कहा, ” मैंने यहीं से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. मैं यहीं से पहली बार विधायक बना था. बाद में सांसद भी बना. आप लोगों के आशीर्वाद से 16 साल से बिहार का मुख्यमंत्री हूं. इसलिए हमने सोचा कि अपने पुराने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र के लोगों से मिलूं व उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान निकालूं. इसलिए मैं अपने गृह जिले नालंदा का दौरा कर रहा है
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के विषय में कुछ नही बोले , इस मौके पर पत्रकारों द्वारा बिहार में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के विषय में सवाल पूछने पर नीतीश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन लागू करने से पहले सरकार को अपनी खजाने को भी देखने की जरूरत है । ये तो मेरी निजी कार्यक्रम है
उन्होंने कहा कि समय आने पर सब कुछ होगा , सभी समस्याओं का समाधान होता है , हमलोग इस समस्या का भी समाधान करने में लगे हैं , वक्त का इंतजार कीजिये , इसका जवाब आपलोगो को समय पर मिल जाएगा ।
वहीं नीतीश कुमार के नजदीकियों का कहना है कि नीतीश कुमार तीन से चार चरणों में बिहार में पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर विचार कर रहे हैं , सही समय पर नीतीश कुमार पुरानी पेंशन योजना के विषय में उचित फैसला लेंगे , सरकार आंतरिक रूप से इस पर काम कर रही हैं , सरकार आंतरिक सर्वे करा रही हैं कि राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर सर5पर अतिरिक्त कितना बोझ बढ़ेगी , किस तरह सरकारी कर्मचारियों को खुश कर अपने फेवर में करे इस पर नीतीश कुमार मंथन कर रहे हैं ।