दहेज के लिए महिला की हत्या,लाश बरामद कर पुलिस छान बिन में जुटी
संवाददाता डुमरिया
डुमरिया के कोल्हुबार में
के लिए ससुराल पक्ष वालो ने जितनी देवी 35 वर्षीया को जहर देकर मार डाला।लड़की के पिता नान्हू यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बेटी को ससुरालवाले बराबर तंग किया करते थे।सलैया थाना के मंझौली गांव की रहनेवाली जितनी देवी की शादी सात साल पहले कोल्हुबार निवासी मिथलेश यादव से हुआ था।लड़की के पिता नान्हू यादव ने डुमरिया थाना को आवेदन दिया है की ससुरालवालों ने दहेज में मोटरसाइकिल नही देने पर हमारी बेटी को जहर देकर मार डाला ।

आवेदन में दामाद मिथलेश यादव,समधी विश्वनाथ यादव,समधिन रुनिया देवी,देवर कमलेश यादव और ननद संजू देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है।थानाप्रभारी रामजी प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है प्राथमिकी दर्ज की गई है।घटनास्थल पर गया था सभी आरोपी फरार है।पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही हैं।