*जिला पदाधिकारी, मधुबनी अमित कुमार की अध्यक्षता में सीमा क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा बैठक*
ए .बी सिद्दीकी ब्यूरो
मधुबनी: ——- आज जिला पदाधिकारी, मधुबनी अमित कुमार की अध्यक्षता में सीमा क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई।
इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रणन संगठन कार्य प्रमण्डल-1, मधुबनी एवं कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रणन संगठन कार्य प्रमण्डल-2, झंझारपुर आदि उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दौरान सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं को समय पर पूर्ण, समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले संवेदकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश कार्यकारी एजेन्सीयों को दिया गया। सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत आवंटित राशि का नियमानुसार व्यय एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र समर्पित किये जाने, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत संबंधित अंचलाधिकारियों से स्वीकृत योजनाओं की भूमि/सीमांकन प्रतिवेदन ससमय प्राप्त किये जाने का निदेश दिया गया।