ओमिक्रोन  , केंद्र सरकार ने वर्क फ्रॉम होम और 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ सभी कार्यालय व शैक्षणिक संस्थानों में काम करने का आदेश किया जारी , केंद्र सरकार की नई कोरोना गाइड लाइन की पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढें

नई दिल्ली   :—ओमिक्रोन , केंद्र सरकार ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अवर सचिव स्तर से नीचे के अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है। इसके साथ ही कर्मचारियों को बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट दे दी है।

कोरोना के बढ़ते मामलों से सरकार गम्भीर रूप से सतर्कता बरत रही हैं । केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश से दिया है साथ सभी कार्यालयों में मात्र 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के  साथ ही काम के आदेश देना शुरू कर दिया है ।

शैक्षणिक संस्थानों में भी मात्र 50 प्रतिशत शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति का आदेश जारी किया जा रहा है ताकि कोरोना से निपटने में मदद मिले ।

कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, दिव्यांग कर्मियों और गर्भवती महिला कर्मियों को दफ्तर आने से छूट प्रदान की गई है।

इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को अलग-अलग समय-सारणी के हिसाब से कार्यालय आना होगा ताकि दफ्तरों में अधिक संख्या में लोग नहीं एकत्रित हों।

केंद्र सरकार के सभी विभागों को जारी आदेश के अनुसार, कोविड निषिद्ध (कन्टेनमेंट) क्षेत्रों में रहने वाले सभी अधिकारियों/कर्मियों को भी तब तक कार्यालय आने से छूट दी गई है, जब तक वे क्षेत्र निषिद्ध बने रहते हैं।

आदेश के मुताबिक, अवर सचिव स्तर से नीचे के सरकारी कर्मियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति वास्तविक कर्मचारी संख्या की 50 प्रतिशत तक सीमित होगी और बाकी 50 प्रतिशत लोग घरों से काम करेंगे।

वहीं, कार्मिंक एवं प्रशिक्षण मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट दी गई है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी सरकार ने बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट दी थी, लेकिन पिछले साल 1 नवम्बर से दोबारा बायोमीट्रिक हाजिरी शुरू कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here