उमेरा खातून ने कुपारी पंचायत से पंसस पद पर अपना पर्चा किया दाखिल ,
नामांकन देकर लौटती पंसस प्रत्यासी उमेरा खातून व अन्य,
प्रतिनिधि, अररिया
मंगलवार को पंचायत चुनाव के पांचवें दिन उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपना अपना पर्चा दाखिल किया , वहीं प्रखंड के कुपारी पंचायत स्थित कदवा गांव की पंसस प्रत्यासी उमेरा खातून ने पंचायत समिति पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया ,वहीं पंसस प्रत्यासी उमेरा खातून ने आमलोगों को संबोधित करते हुए कहा भेदभाव व जाति धर्म से ऊपर उठकर पंचायत स्थित सभी वादों में सर्वागीन विकास करना मेरी पहली प्रार्थिमिकता होगी ,
उन्होंने यह भी कहा जाति धर्म से ऊपर उठकर बीते पांच वर्ष पंचायत स्तर पर विकास किया है और आने वाले दिनों में जनता मौका देगी तो सभी वार्डो में सबका साथ सबका विकास करूंगी , और पंचायत स्तर पर सभी वार्डो में सर्वागीण विकास करने भरोसा दिया , उन्होंने कहा जन कल्याणकारी योजना व शिक्षा, स्वास्थ सहित सरकार के माध्यम से चलाई जारही सभी योजनाओं को पंचायत स्तर पर उतारने की बात कही ,
मोके पर मो फिरोज आलम, मो जावेद आलम, अब्दुर राजिक, मो तोहिद आलम, मौलाना मासूम, मो वसीक, कारी इस्तियाक, मो साकिर, मो ताहिर, मो जमशेद, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे,