आज शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी 3 बजे जारी करेंगे बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट, बिहार टॉपर की लिस्ट हुई जारी , सबसे पहले इंटरमीडिएट की रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देखे ,
बिहार पटना। :–बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज यानी बुधवार को जारी किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली जानकारी के मुताबिक 16 मार्च को 3 बजे इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना 16 मार्च 2022 को दोपहर 3 बजे बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 को घोषणा करने जा रहा है | बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2022 का सत्यापन 13 मार्च 2022 को पूरा कर लिया गया जिसके लिए 98 टॉपर्स की कॉपियों का मूल्यांकन दोबारा किया गया | बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2021 साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स , रिजल्ट के साथ ही ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित की जायेगी |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा कल दोपहर तीन बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा.
BSEB 12th Result 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित किया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) ने बताया कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) द्वारा कल दोपहर तीन बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे.
13 लाख से अधिक बच्चों ने दी परीक्षा
बता दें कि समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022 का आयोजन राज्य के कुल 1,471 परीक्षा केंद्रों पर एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच दो पालियों में किया गया था. इस बार परीक्षा में कुल 13,15,939 विद्यार्थी शामिल हुए थे, इनमें 6,48,518 छात्राएं और 6.97,421 छात्र थे.
परीक्षा के लिए पटना जिला में कुल 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सम्मिलित होने के लिए 37.817 छात्राएं और 41, 039 छात्र सहित कुल 78,856 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष की माने तो बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रिजल्ट जारी करेंगे।
इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भी उपस्थित रहेंगे। बिहार सरकार के आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर इंटर के परिणाम देखे जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि आज ही विज्ञान, कला और कॉमर्स विषयों के रिजल्ट एक साथ घोषित किए जाएंगे।
बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी 16 मार्च 2022 को दोपहर तीन बाजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का परिणाम जारी करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे।’
बता दें कि कुल 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा में सम्मलित हुए थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी तक चली थी। इससे पहले बिहार बोर्ड ने सोमवार को टॉपरों का इंटरव्यू, वेरिफिकेशन, मार्क्स संकलन जैसे सभी कार्य निपटा लिए थे। टॉपरों की कॉपियां पिछले सप्ताह ही री-चेक कर ली गई थीं।
बोर्ड की ओर से इसकी तारीख को कंफर्म कर दिया गया है। 15 मार्च को बोर्ड की ओर से परिणाम का प्रकाशन कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड दो दिनों से इंटरमीडिएट के टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन (Topper’s Verification) कर रहा था। यह वेरिफिकेशन मंगलवार को संपन्न हो गया। इसके बाद बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी करेगा।
आज संपन्न हो जाएगा टॉपर्स वेरिफिकेशन
बिहार बोर्ड के सूत्रों के अनुसार साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स को वेरीफिकेशन के लिए 13 मार्च से हीं बोर्ड कार्यालय में बुलाया जा रहा था। वहां उनकी लिखावट का मिलान किया गया। साथ हीं उनका आईक्यू टेस्ट और इंटरव्यू लिया जा रहा था। यह प्रक्रिया 15 मार्च को संपन्न हो चुकी है। इसके बाद 16 मार्च को रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट के लिए परीक्षार्थी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
कैसे देखें इंटरमीडिएट रिजल्ट, जानें प्रक्रिया
बिहार बोर्ड ने फरवरी में ली थी परीक्षा
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम में करीब 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले फरवरी 2022 के पहले पखवारा में इंटरमीडिएट की परीक्षा लेकर रिकार्ड बनाया है। इसके तत्काल बाद कॉपियों का मूल्यांकन भी तेजी से किया गया।
देश में सबसे पहले ली परीक्षा, दे रहा रिजल्ट
खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण के काल में जब देश के अन्य बोर्ड परीक्षा लेने को लेकर उहापोह में थे, उसी दौर में बिहार बोर्ड ने न केवल परीक्षा ली, बल्कि अब रिजल्ट भी जारी करने जा रहा है। सीबीएसई की बात करें तो वह अभी तक अपनी परीक्षा भी नहीं ले सका है। सीबीएसई 10वीं व 12वीं के टर्म 2 की परीक्षा 25 अप्रैल से लेने जा रहा है।